फ़्रैंकलिन: अभी भी खेलने के लिए हमारे पास बहुत प्रेरणा बाक़ी है
प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद हर मैच के लिए प्रेरित होकर उतर रहे हैं SRH के खिलाड़ी

IPL 2025 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) सम्मान के साथ समाप्ति करने की कोशिश में है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ उनका मैच लखनऊ में शुक्रवार को होने वाला है। इसी मैदान पर कुछ दिनों पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को करारी हार दी थी और RCB के ख़िलाफ़ मैच के लिए भी उनका जोश बढ़ा हुआ है।
SRH प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उनके गेंदबाज़ी कोच ज़ेम्स फ़्रैंकलिन का मानना है कि उनकी टीम अब भी खेलने के लिए कई तरह से प्रेरणा हासिल कर रही है।
मैच की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है कि टीम में प्रेरणा की कमी है। खेल में हमेशा कुछ न कुछ दांव पर लगा होता है। पिछला मुक़ाबला इस बात का उदाहरण है जहां कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़ा मिला। हर्ष दुबे उनमें से एक थे। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी की गेंदबाज़ी में वापसी भी सकारात्मक संकेत रही। टीम के तौर पर हम प्रतियोगिता में अधिक से अधिक मैच जीतना चाहते हैं। भले ही प्लेऑफ़ की उम्मीदें धुंधली हो गई हों, लेकिन हमारे पास अभी दो मुक़ाबले बाक़ी हैं और हम दोनों में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।"
SRH के लिए पिछले मैच में आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड उपलब्ध नहीं थे। हेड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसी वजह से अभिषेक शर्मा के साथ अथर्व तायडे ने पारी की शुरुआत की थी। इसके अलावा अनुभवी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का भी इस्तेमाल पिछले मैच में नहीं किया गया था। शमी और हेड की उपलब्धता पर भी फ़्रैंकलिन ने स्पष्टीकरण दिया है।
उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे जानकारी है हेड ने कोविड प्रोटोकॉल पूरा कर लिया है और उन्हें फ़िट घोषित कर दिया गया है। वह इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। शमी टीम का हिस्सा हैं और चयन के विकल्पों में शामिल हैं। पिछले मैच में भी वह हमारे इंपैक्ट विकल्पों में से एक थे। अंतिम एकादश का फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन उनकी चर्चा ज़रूर होगी।"
SRH ने सीज़न की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और अपने पहले ही मैच में 286 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। लगातार इस बात की चर्चा हो रही थी कि SRH इस सीज़न 300 रनों का आंकड़ा छू लेगी। हालांकि, इसके बाद लगातार चार मैच गंवाकर टीम रास्ता भटक गई और फिर उनके लिए वापसी लगातार मुश्किल ही होती चली गई। पिछले सीज़न का फ़ाइनल खेलने वाली इस टीम के लिए यह सीज़न लगातार परेशानी वाली रही। फ़्रैकलिन ने टीम के प्रदर्शन को लेकर कुछ बातें कहीं जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि सामूहिक प्रदर्शन नहीं कर पाना उन्हें महंगा पड़ गया।
उन्होंने कहा, "सीधे तौर पर कोई एक पल याद नहीं है जो यह बता सके कि क्या सही होता तो हम अच्छी स्थिति में होते। हालांकि टूर्नामेंट के पहले हाफ़ में हमारी टीम सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। शुरुआती सात में से केवल दो मुक़ाबले जीतना और बड़े अंतर से हारना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में हमारे प्रदर्शन में निरंतरता आई है- चाहे वह बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी या फ़ील्डिंग। अब हमारे लिए लक्ष्य यही है कि आख़िरी दो मैचों में दमदार प्रदर्शन करें ताकि हम टूर्नामेंट का समापन सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ करे सकें।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.