धीमी ओवर गति के लिए पाटीदार पर 24 लाख, कमिंस पर 12 लाख का जुर्माना
शुक्रवार को जितेश शर्मा SRH के ख़िलाफ़ मैच में RCB के कार्यवाहक कप्तान थे लेकिन पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तानों रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर लखनऊ में खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
यह इस सीज़न RCB का दूसरा जुर्माना है। इससे पहले धीमी ओवर गति के कारण उन पर 7 अप्रैल को पहला जुर्माना लगा गया था, तब भी पाटीदार पर 24 लाख का जुर्माना लगा था। प्लेइंग 12 के अन्य सदस्यों पर 6 लाख या मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत जो भी कम हो, उतनी राशि का जुर्माना लगाया था।
कमिंस पर इस सीज़न पहली बार 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
टीम के कप्तान के रूप में पाटीदार को RCB की धीमी ओवर गति की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ी, हालांकि जितेश शर्मा उस मैच के लिए कार्यवाहक कप्तान थे, जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे पाटीदार केवल बल्लेबाज़ के रूप में खेल रहे थे।
यह उसी तरह से है जैसे राजस्थान रॉयल्स (RR) कप्तान संजू सैमसन पर दूसरे उल्लंघन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया था, जबकि रियान पराग उस समय कार्यवाहक कप्तान थे।
हालांकि किसी भी आगामी मैच में तीसरी बार और उसके बाद धीमी ओवर गति के अपराध पर भारी जुर्माना लगेगा। पाटीदार या लीग के किसी भी टीम के कप्तान को निलंबित नहीं किया जाएगा, जैसा कि पिछले सीज़न तक का मामला था। इस सीज़न से पहले नियम में संशोधन किया गया था। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के सीज़न के पहले मैच से चूक गए थे क्योंकि उनका निलंबन पिछले सीज़न से आगे बढ़ गया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.