News

साई सुदर्शन : मैं मानसिक रूप से अब अधिक आज़ाद महसूस करता हूं

GT के सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि वह मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे

चावला: राहुल और सुदर्शन की पारी का अंतर थे गिल

चावला: राहुल और सुदर्शन की पारी का अंतर थे गिल

IPL 2025 के 60वें मुक़ाबले DC vs LSG का सटीक विश्लेषण पीयूष चावला के साथ

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल को लगा कि उनकी टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ "दस से पंद्रह रन ज़्यादा" दे दिए, लेकिन साई सुदर्शन और उन्होंने मिलकर 205 रनों की नाबाद सलामी साझेदारी कर उस कमी को पूरा किया, जिससे GT ने दस विकेट से जीत दर्ज की और IPL 2025 के प्लेऑफ़ में जगह बना ली। GT अब अंक तालिका में शीर्ष पर है और उनके दो लीग मैच और संभावित घरेलू प्लेऑफ़ अभी बाक़ी है।

Loading ...

गिल इस मैच में 93 रन पर नाबाद रहे, वहीं साई सुदर्शन ने सिर्फ़ 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर अपना दूसरा IPL शतक पूरा किया। दोनों मिलकर अब तक इस सीज़न में 839 रन बना चुके हैं, जो किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा IPL इतिहास में सर्वाधिक है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच बने साई सुदर्शन ने कहा, "जब आप टीम के लिए मैच ख़त्म करते हो तो उसमें अलग ही खुशी होती है। मैं इनिंग ब्रेक के दौरान इस [मैच खत्म करने के] बारे में बहुत सोच रहा था। सातवें से दसवें ओवर के बीच DC ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की थी और तब हमारी रफ़्तार थोड़ी कम हो गई थी।

"हमने सोच रखा था कि हमें बिना अधिक जोखिम और जल्दबाजी किए मैच को अंत तक ले जाना है और शांत दिमाग़ से खेल को आगे बढ़ाना है। फिर हमें दो-तीन बड़े ओवर मिले, जिससे मैच का रूख़ बदल गया। पिछले मैचों में मैंने जोखिम लिया था और आउट हो गया था। इस मैच में मैं एकदम सजग था कि मैच को गहराई तक ले जाना है और सही मैच-अप के ख़िलाफ़ ही जोखिम लेने हैं।"

जब उनसे उनके T20 बल्लेबाज़ी में बदले हुए दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया, तो साई सुदर्शन ने आत्मविश्वास और मानसिक स्वतंत्रता को उसका कारण बताया।

उन्होंने कहा, "अब मैंने ख़ुद पर अधिक विश्वास करना शुरू किया है। मानसिक तौर पर मेरा आत्मविश्वास अब बेहतर है कि मैं मैच को अंत तक ले जाकर टीम को जीत दिला सकता हूं। मैंने अपनी बल्लेबाज़ी को और विकसित किया है। मानसिक रूप से अब मैं ज़्यादा स्वतंत्र और अभिव्यक्तिपूर्ण हूं।"

सुदर्शन ने अपने कप्तान की भी तारीफ़ की और कहा, "जब मैं गेंदबाज़ों पर आक्रमण करता हूं तो वह मुझे स्ट्राइक देते हैं। मिडिल ओवरों में हमारी रनिंग बहुत अहम है। जब मैं कोई ग़लती करता हूं तो वे मुझे चेताते हैं और उसी तरह मैं भी उन्हें सजग करता हूँ ।"

वहीं GT के बल्लेबाज़ी कोच पार्थिव पटेल ने दोनों की आपसी समझ और जोखिम मुक्त आक्रामकता को उनके निरंतर प्रदर्शन का श्रेय दिया ।

पटेल ने कहा, "आप अगर हाई-रिस्क, हाई-रिवार्ड की बात करते हैं, तो ये दोनों कम जोखिम वाला क्रिकेट खेलते हैं लेकिन फिर भी लगातार बाउंड्री और छक्के मारने की क्षमता रखते हैं। मुझे लगता है कि ये दोनों अपने खेल को बहुत अच्छे से जानते हैं। वे बहुत मेहनत करते हैं, अपनी बुनियाद को मज़बूत बनाते हैं, इसीलिए वे रन बना रहे हैं। वे एक-दूसरे से बहुत अच्छी तरह संवाद करते हैं।

"पिछले साल भी उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की थी । जब सीज़न शुरू हुआ, तो सभी को लगा था कि [जॉस] बटलर ओपन करेंगे। लेकिन इन दोनों को पता था कि वे क्या कर रहे हैं। ओपनिंग जोड़ी का मतलब ही होता है आपसी समझ और एक-दूसरे के खेल को जानना और ये दोनों अपने खेल को बहुत अच्छे से जानते हैं।"

Shubman GillSai SudharsanParthiv PatelJos ButtlerGujarat TitansDelhi CapitalsIndiaDC vs GTIndian Premier League