रणजी ट्रॉफ़ी में इतिहास रचने वाले हर्ष दुबे ने SRH में ली आर स्मरण की जगह
दुबे उस समय SRH से जुड़ रहे हैं जब उनका सीज़न लगभग खत्म हो चुका है, और प्लेऑफ़ में पहुंचने की केवल गणितीय संभावना ही बची है

आर स्मरण, कर्नाटक के 22 वर्षीय बल्लेबाज़ जिन्होंने ऐडम ज़ैम्पा की जगह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में ली थी, IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। उन्हें चोट लगी है और उनकी जगह अब टीम में शामिल हुए हैं हर्ष दुबे।
दुबे भी 22 वर्ष के हैं और एक बाएं हाथ के स्पिन-गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीज़न में विदर्भ की ख़िताबी जीत में रिकॉर्ड 69 विकेट लेकर रणजी ट्रॉफ़ी इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इससे उन्होंने 2018-19 सीज़न में आशुतोष अमन के 68 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। SRH ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में टीम में शामिल किया है।
भले ही रणजी ट्रॉफ़ी में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अभी औसत ही है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 20 पारियों में 21 विकेट 34.66 की औसत से लिए हैं, वहीं T20 में 16 पारियों में केवल नौ विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.78 रहा है। लेकिन रणजी ट्रॉफ़ी के बाद से उनका कद काफी बढ़ा है।
वह एक ऐसी SRH टीम में शामिल हो रहे हैं जिसकी IPL 2025 की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। 2024 में फ़ाइनल खेलने वाली इस टीम ने इस सीज़न अब तक 10 में से केवल तीन मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं। अगर वे अपने बाकी बचे चारों मुक़ाबले जीत भी लें, तो उनके 14 अंक ही होंगे, और तब उन्हें उम्मीद करनी होगी कि शीर्ष टीमें हार की पटरी पर लौटें। लेकिन उनकी सबसे बड़ी मुश्किल उनका नेट रन रेट है, जो -1.192 है। ये 10 टीमों में सबसे ख़राब है, जिसमें पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) भी शामिल हैं।
SRH का अगला मुकाबला सोमवार की शाम हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ होगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.