News

अभिषेक शर्मा : मुझे लगा कि ये मेरा दिन है, यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है

SRH के सलामी बल्लेबाज़ ने माना कि तीन-चार मैचों की असफलता के बाद उनके ऊपर दबाव था

हां या ना: अभिषेक शर्मा की ये पारी चेज़ करते हुए IPL की बेस्ट पारी है

हां या ना: अभिषेक शर्मा की ये पारी चेज़ करते हुए IPL की बेस्ट पारी है

हैदराबाद में खेले गए IPL 2025 के 27वें मुक़ाबले SRH vs PBKS से जुड़े अहम सवालों पर वसीम जाफ़र का फ़ैसला

अभिषेक शर्मा की एक विशेष पारी की मदद से आख़िरकार सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के चार मैचों की हार का सिलसिला टूटा और उन्होंने IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ एक अहम जीत हासिल की। अभिषेक ने इस मैच में 51 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली और शतक बनाने के बाद अपनी जेब से एक पर्चा निकाला, जिस पर लिखा था- 'यह शतक ऑरेंज आर्मी (SRH फ़ैंस) के लिए है।'

Loading ...

मैच के बाद अभिषेक ने इस बाबत बताया, "मैंने आज सुबह यह लिखा था। सुबह जब भी मैं उठता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं। आज सुबह जब मैं उठा तो मेरे जेहन में यह ख़्याल आया कि आज जो भी कुछ करूंगा वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। सौभाग्य से आज मेरा दिन था।"

अभिषेक ने इस पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए। इसमें अधिकतर बड़े और कुछ क्लासिकल शॉट भी थे।

अभिषेक ने कहा, "अगर आप मेरी बल्लेबाज़ी को देखेंगे तो पाएंगे कि मैं विकेट के पीछे जल्दी नहीं खेलता। लेकिन इस मैच में मुझे वहां भी खेलने की ज़रूरत पड़ी क्योंकि उनकी योजना हमें ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद करनी की थी, जहां पर वे बहुत मज़बूत हैं। मैं बस कुछ शॉट्स की तलाश कर रहा था, जो कि इस पिच पर अधिक मुश्किल भी नहीं था क्योंकि एक साइड पर बाउंड्री छोटी थी और उछाल भी बहुत समतल था।"

पिछले कुछ मैचों में असफल होने के बाद इस मैच में ट्रैविस हेड भी चले और दोनों के बीच 171 रनों की साझेदारी हुई। इसकी मदद से 246 रनों के लक्ष्य को उन्होंने नौ गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया।

अभिषेक ने कहा, "यह झूठ होगा, अगर मैं कहूंगा कि मेरे ऊपर दबाव नहीं था। अगर आप तीन या चार मैचों में अच्छा नहीं करते हो और आपकी टीम हार रही होती है, तो निश्चित रूप से आप पर दबाव होता है। लेकिन हमें ऐसा कभी नहीं लगा था कि हम मैच हार रहे हैं। टीम में किसी का भी माइंडसेट नकारात्मक नहीं था, सब सकारात्मक ही थे और सभी इस विस्फ़ोट का इंतज़ार कर रहे थे। हमें चार मैचों के हार के सिलसिले को समाप्त करना था।"

SRH इस जीत के बाद अंतिम से उठकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गया है। उनका अगला मैच गुरूवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ है।

Abhishek SharmaTravis HeadSunrisers HyderabadPunjab KingsIndiaPBKS vs SRHIndian Premier League