आंकड़े : IPL में पहली बार लगी रनआउट की हैट्रिक, करुण नायर का 2520 दिनों बाद अर्धशतक
MI का पहली बार 200 से ऊपर के लक्ष्य का बचाव, तिलक वर्मा का जीत में पहला अर्धशतक

IPL 2025 में रविवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुक़ाबले में MI ने नाटकीय अंदाज़ में जीत हासिल कर ली और DC ने एक हाथ में आया हुआ मैच गंवा दिया। DC को अंतिम दो ओवर में 23 रन बनाने थे लेकिन 19वें में लगातार तीन गेंद पर रन आउट के चलते DC लक्ष्य से 12 रन पहले ही ऑलआउट हो गई। आइए देखते हैं इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड बने।
15-0 MI ने अपने सभी 200 से ऊपर के लक्ष्यों का बचाव किया है। उनके ख़िलाफ़ दूसरी पारी में अधिकतम 196 रनों के लक्ष्य का ही पीछा किया गया है। 200 से ऊपर के लक्ष्य का बचाव करने के मामले में MI और DC का ही 100% रिकॉर्ड है। DC ने ऐसा 13 बार किया है।
2520 करूण नायर के दो IPL अर्धशतकों के बीच 2520 दिनों का समय लग गया। उन्होंने इससे पहले 2018 में CSK के ख़िलाफ़ कोई अर्धशतक लगाया था। यह IPL में किसी बल्लेबाज़ के दो अर्धशतकों के बीच सबसे लंबा समय है। हालांकि इस सात साल के गैप के दौरान नायर ने सिर्फ़ छह बार ही बल्लेबाज़ी की है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ट्रैविस हेड के नाम था, जिन्होंने 2516 दिनों के बाद कोई IPL अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 2017 के बाद 2024 में ऐसा किया था, हालांकि इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ एक बार बल्लेबाज़ी की थी।
3 DC की पारी के आख़िरी समय में तीन गेंदों पर तीन रन आउट हुए, जो कि IPL में पहली बार हुआ। T20 मैचों में ऐसा चार बार पहले भी हो चुका है।
1 तिलक वर्मा का यह अर्धशतक जीत में आया पहला अर्धशतक था। इससे पहले उनके पिछले सात अर्धशतक हार में आए थे।
4 IPL 2025 में लगातार चार जीत के बाद DC की यह पहली हार थी। छह बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने IPL सीज़न की शुरुआत लगातार चार जीत के साथ की हो, लेकिन 2015 में राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर कोई भी पांचवीं जीत नहीं दर्ज कर पाया है।
26 नायर ने जसप्रीत बुमराह की नौ गेंदों पर 26 रन बनाए, जो कि पावरप्ले में आए। यह पावरप्ले में बुमराह के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी है।
5 DC ने पहली बार लगातार पांच IPL मैच जीता है। उन्होंने इस साल की चार जीतों के अलावा IPL 2024 के आख़िरी मैच में भी जीत दर्ज की थी।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.