आईपीएल प्लेऑफ़ : RR, MI और RR में एक स्थान के लिए दौड़
मुंबई को जीत चाहिए, बेंगलुरु के पास बाद में खेलने का फ़ायदा और राजस्थान को करना होगा इंतज़ार

अपने आख़िरी लीग मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज करके प्लेऑफ़ में जगह बना ली है, अब केवल एक स्थान खाली बचा है। तीन टीम के पास प्लेऑफ़ का आख़िरी स्थान कब्जाने का मौक़ा है। यहां आपको बताते हैं कि आख़िरी दो बचे मैचों का महत्व क्या है और यह टीम के लिए क्या मायने रखते हैं।
मैच जो खेले जाने हैं
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई : दोपहर 3:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु : शाम 7:30 बजे
मुंबई और आरसीबी को चाहिए जीत
अपने मैच जीतने पर दोनों ही टीम 16 अंकों तक पहुंच जाएंगी लेकिन मामला आरसीबी के पक्ष में जाएगा क्योंकि दोनों में उनका नेट रनरेट बेहतर होगा। अगर आरसीबी एक रन से भी जीतती है तो मुंबई को ज़रूरत होगी कि वे सनराइज़र्स हैदराबाद को कम से कम 79 रनों से हराए। अगर मुंबई 79 रनों के बड़े अंतर से जीत भी जाती है तो भी आरसीबी के पास यह एडवांटेज होगा कि वह बाद में समझ सकेंगे कि क्वालीफ़ाई करने के लिए उनको क्या करना है।
अगर कोई एक जीतती है तो
जो भी जीतेगा तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी। आरसीबी की गुजरात से हार ही मुंबई को जीत के साथ क्वालीफ़ाई करा सकती है।
अगर दोनों हारे तो
यही राजस्थान रॉयल्स उम्मीद कर रहा है कि दोनों ही टीम हार जाएंगे और इससे उनके क्वालीफ़ाई करने का मौक़ा बन सकता है। अगर ऐसा होता है तो तीनों ही टीम मुंबई, आरसीबी और राजस्थान के 14 अंक हो जाएंगे। इससे मुंबई ख़राब नेट रन रेट के कारण नॉकआउट होकर बाहर हो जाएगी।
अब बात आरसीबी और राजस्थान के बीच नेट रनरेट की होगी और राजस्थान की टीम गुजरात से यह चाहेगी कि अगर आरसीबी पहले बल्लेबाज़ी करती है और 180 बनाती है तो गुजरात यह लक्ष्य 19.3 ओवर या पहले पा ले। अगर आरसीबी पहले क्षेत्ररक्षण करती है और सामने वाली टीम 180 रन बनाती है तो राजस्थान चाहेगी कि गुजरात उनको 174 या उससे नीचे रोक ले।
अगर आरसीबी की हार इससे कम में होती है तो वे बेहतर नेट रन रेट से क्वालीफ़ाई कर जाएंगे।
अगर मुंबई-हैदराबाद मैच का परिणाम नहीं
ऐसे केस में आरसीबी अगर जीतती है तो वे क्वालीफ़ाई कर जाएंगे नहीं तो मुंबई प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी।
अगर आरसीबी-गुजरात मैच का परिणाम नहीं
ऐसे केस में मुंबई अगर जीतती है तो वे क्वालीफ़ाई कर जाएंगे, नहीं तो प्लेऑफ़ में आरसीबी होगी।
दोनों ही मैचों के परिणाम नहीं
ऐसे में आरसीबी बेहतर नेट रनरेट के कारण क्वालीफ़ाई कर जाएगी।
शिवा जयारमन ESPNcricinfo सीनियर स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.