Fantasy

फै़ंटसी XI: कप्तान रोहित को अपनी फ़ैंटसी टीम का भी कप्तान बनाइए

लियम लिविंगस्टन या राहुल चाहर को बनाया जा सकता है उपकप्तान

पुणे में रोहित का रिकॉर्ड अच्छा रहा है  BCCI

13 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब, 23वां मैच, एमसीए स्टेडियम, पुणे

Loading ...

सुरक्षित एकादश :इशान किशन, जितेश शर्मा, शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, लियम लिविंगस्टन, राहुल चाहर (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, बेसिल थंपी

कप्तान: रोहित शर्मा

चार मैचों में मिली चार हार के बाद मुंबई इंडियंस और उनके कप्तान रोहित शर्मा काफ़ी दबाव में हैं। रोहित शर्मा ने इस सीज़न में 41(32) और 26(15) जैसी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन अब वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। पुणे में अपने पिछले पांच आईपीएल मैचों में, उन्होंने 57.67 की औसत और 136.22 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं।

उपकप्तान: राहुल चाहर

अपने पूर्व टीम मुंबई के ख़िलाफ़ खेलते हुए, राहुल चाहर प्रभाव डालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इस सीज़न में खेले गए सभी चार मैचों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। वह सात विकेट लेकर पंजाब के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने बल्ले से 12 और 22* रन का भी योगदान दिया है।

धाकड़ खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव: सूर्यकुमार यादव ने 68*(37) और 52(36) की बढ़िया पारियों के साथ की इस सीज़न में एक सकारात्मक शुरुआत की है। हालांकि वह अतीत में पंजाब के ख़िलाफ़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ उनका औसत 20.08 है। आईपीएल में किसी भी टीम के ख़िलाफ़ यह उनका सबसे ख़राब औसत है और इसी कारण से वह सुरक्षित एकादश कप्तान नहीं हैं।

लियम लिविंगस्टन:

विश्व के अन्य शीर्ष लीगों में अपनी क्लास दिखाने के बाद आख़िरकार इंग्लैंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह इस सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए 190.58 की चौंका देने वाली स्ट्राइक रेट से चार पारियों में 162 रन के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सीएसके के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में विकेट भी लिए थे।

ज़रा हट के

तिलक वर्मा: तिलक वर्मा ने इस आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी चार पारियों में कुल 121 रन बनाए हैं। वह हालिया खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा रन(215) बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.26 का था।

जितेश शर्मा: विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी विकेट कीपिंग और बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी दो पारियों में 26(17) और 23(11) का स्कोर बनाया है। साथ ही उन्होंने दो कैच भी पकड़े हैं। हालिया खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने सात मैचों में 253.16 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाया था।

यह एकादश होगा बड़ा दांव: जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन(उपकप्तान) कायरन पोालार्ड राहुल चाहर. कगिसो रबाडा, एम अश्विन, बेसिल थंपी

Liam LivingstoneRahul ChaharRohit SharmaMumbai IndiansPunjab KingsPBKS vs MIIndian Premier League