News

रणजी ट्रॉफ़ी के आख़िरी मैच में भी नज़र नहीं आए इशान किशन

दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर भी रहे आख़िरी दौर से नदारद

साउथ अफ़्रीका दौरे के बीच में इशान किशन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था  Associated Press

विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने शुक्रवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफ़ी के आख़िरी दौर के मैच में भी झारखंड की तरफ़ से हिस्सा नहीं लिया।

Loading ...

राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर और मुंबई के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी रणजी ट्रॉफ़ी के आख़िरी लीग मैचों का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अय्यर पीठ और जांघ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।

इन तीनों क्रिकेटरों को विशेष रूप से कहा गया था कि वे रणजी ट्रॉफ़ी में हिस्सा लें। हाल ही में BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि केंद्रीय करार प्राप्त फ़िट क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट के लिए ख़ुद को उपलब्ध रखना चाहिए। उन्होंने इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी करने की बात कही थी।

उन्होंने कहा था, "अगर आप पूरी तरह से फ़िट हैं तो कोई भी बहाना नहीं चलेगा। यह नियम केंद्रीय करार प्राप्त क्रिकेटरों पर भी लागू होता है। उन्हे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। खिलाड़ी अपने भविष्य का निर्णय स्वयं नहीं ले सकते, यह काम चयनकर्ताओं का है। अगर कोई क्रिकेटर लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा है, तो उसे खेलना होगा।"

किशन की अनुपस्थिति में इस सीज़न कुमार कुशाग्र ने झारखंड की तरफ़ से ग्लव्स संभाला है। झारखंड के नाम इस सीज़न के छह मैचों में सिर्फ़ एक जीत और केवल 10 अंक हैं। वे आख़िरी लीग मैच में अपने घरेलू विकेट पर जमशेदपुर में राजस्थान से भिड़ रहे हैं।

किशन ने भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे के बीच से ब्रेक मांगा था। कुछ दिनों बाद वह अपनी IPL टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते हुए दिखे थे। मुंबई ने पहले ही क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है और वे अपने आख़िरी लीग मैच में असम के विरूद्ध खेल रहे हैं। इस मैच का हिस्सा शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे भी हैं, जो नियमित रूप से किसी ना किसी फ़ॉर्मैट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। शार्दुल ने पहली पारी में अभी तक चार विकेट ले लिए हैं और वह पंजा भी खोल सकते हैं।

Ishan KishanDeepak ChaharShreyas IyerIndiaAssam vs MumbaiJharkhand vs RajasthanRanji Trophy