मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

जय शाह : केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा

शाह ने कहा कि द्रविड़ 2024 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के कोच होंगे

Set to take over as BCCI secretary, Jay Shah arrives at the BCCI headquarters, Mumbai, October 23, 2019

शाह ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर फ़ैसला भारत सरकार लेगी  •  Getty Images

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट में एक इवेंट के दौरान कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। क्या विराट कोहली अगला टी20 विश्व कप खेलेंगे? राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल को लेकर बीसीसीआई और भारतीय कोच के बीच क्या चर्चा हुई है? केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई का क्या रुख़ है? और क्या भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने पाकिस्तान जाएगी?
क्या विराट कोहली 2024 टी20 विश्व कप खेलेंगे?
रोहित की तरह ही जनवरी में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ में कोहली ने भी टी20 प्रारूप में एक साल के बाद वापसी की थी। हालांकि कोहली पहला मैच नहीं खेले थे, दूसरे मैच में उन्होंने 29 रन बनाए और तीसरे मैच में शून्य पर आउट हो गए।
आगामी टी20 विश्व कप में कोहली के खेलने पर शाह ने कहा, "हम जल्द उनके बारे में बात करेंगे। अगर कोई व्यक्ति 15 वर्षों में पहली बार निजी कारणों से ब्रेक मांगता है तो यह उनका अधिकार है। विराट ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो बेवजह ब्रेक मांगेंगे इसलिए हमें अपने खिलाड़ी पर भरोसा करना और उसे बैक करना ज़रूरी है।"
द्रविड़ टी20 विश्व कप तक कोच रहेंगे
पिछले एकदिवसीय विश्व कप के बाद ही द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था लेकिन बिना अगले कार्यकाल की अवधि को तय किए उन्हें अपने सपोर्ट स्टाफ़ के साथ दिसंबर जनवरी में साउथ अफ़्रीका दौरे पर जाने के लिए कहा गया था। हालांकि शाह ने कहा कि द्रविड़ को रिटेन करने से पहले उनकी भारतीय कोच के साथ शुरुआती चर्चा हुई थी।
शाह ने कहा, "एकदिवसीय विश्व कप के तुरंत बाद ही राहुल भाई को साउथ अफ़्रीका जाना पड़ा था। इस बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई। राहुल भाई जैसे वरिष्ठ व्यक्ति के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में आपको चिंता करने की क्या ज़रूरत है। वह अगले टी20 विश्व में भारतीय टीम के कोच रहेंगे।
हालांकि शाह ने इस बात के भी संकेत दिए कि बीसीसीआई विश्व कप से पहले द्रविड़ के साथ चर्चा करेगा। शाह ने कहा, "समय मिलते ही मैं उनसे बात करूंगा। इस समय लगातार एक के बाद एक सीरीज़ हो रही हैं। साउथ अफ़्रीका से वापस आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ हुई और अब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ श्रृंखला जारी है। हमें इस बीच में उनसे बात करने का मौक़ा ही नहीं मिला।"
क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने पाकिस्तान जाएगा?
2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप ट्रॉफ़ी में भारत के पाकिस्तान जाने के सवाल पर शाह ने कहा कि इस पर भारत सरकार ही निर्णय लेगी।
बीते एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत की यात्रा की थी। जबकि इससे ठीक पहले एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और श्रीलंका में हुआ था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य
शाह ने कहा कि केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा पूल में शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। शाह ने कहा कि उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर से भी बात की और उन्हें इस संबंध में निर्णय लेने की पूर्ण छूट दी गई है। शाह ने कहा कि वह जल्द ही एक दिशानिर्देश भेजेंगे कि केंद्रीय अनुबंध में शामिल जो खिलाड़ी फ़िट हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
शाह ने कहा, "मैं कल एक पत्र लिखने वाला हूं कि अगर चयनकर्ता, कोच और कप्तान अगर आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कहते हैं तो आपको यह खेलना पड़ेगा। हम खिलाड़ियों की फ़िटनेस पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मेडिकल स्टाफ़ की सलाह मानेंगे। यह केंद्रीय अनुबंध में शामिल सभी खिलाड़ियों पर लागू होगा। खिलाड़ी अपना भविष्य तय नहीं कर सकते, खिलाड़ियों के भविष्य पर निर्णय चयनकर्ता लेंगे। अगर कोई खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट खेलने में अच्छा है तो उसे यह खेलना होगा।"