News

KKR और RCB के बीच 22 मार्च को खेला जा सकता है IPL 2025 का पहला मैच

23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से चेपॉक में हो सकता है

पहले मैच में ही एक्शन में दिख सकते हैं विराट कोहली  BCCI

IPL 2024 की चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2025 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि सीजन का उद्घाटन मैच 22 मार्च को इडन गार्डंस में खेला जाएगा और फ़ाइनल 25 मई को होगा। हालांकि IPL ने अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने सीज़न की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान में करेगी। उसी रविवार की शाम को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से चेपॉक में हो सकता है।

Loading ...

10 टीमों की यह लीग 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल के 12 दिन बाद शुरू होगी और इसे 12 स्थानों पर खेला जाएगा। सभी फ्रेंचाइज़ियों के 10 पारंपरिक घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मैदान) और धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा मैदान) में भी मैच आयोजित किए जाएंगे।

उद्घाटन मैच में दोनों टीमों के पास नए कप्तान होंगे। RCB ने हाल ही में रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है, KKR ने अभी तक श्रेयस अय्यर के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने 2024 में उन्हें खिताब दिलाया था। पिछले साल RCB लीग में चौथे स्थान पर रही थी। छह लगातार हार के बाद छह जीत के साथ वे प्लेऑफ़ में पहुंचे थे, जहां वे एलिमिनेटर में हार गए थे। KKR ने कोलकाता में RCB के खिलाफ 12 में आठ मैचों में जीत हासिल की है।

PBKS के पास नए कप्तान और कोच के रूप में श्रेयस और रिकी पोंटिंग हैं। वे इस सीजन धर्मशाला में अपने तीन घरेलू मैच खेलेंगे। उनके बाकी चार घरेलू मैच मुल्लांपुर (पंजाब) में होंगे।

Mumbai IndiansChennai Super KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज एडिटर हैं.