ब्रावो: KKR के बल्लेबाज़ खो चुके हैं आत्मविश्वास
कप्तान रहाणे ने भी बल्लेबाज़ों की विफलता को ही बताया लगातार मिल रही हार का कारण
पुजारा का रिपोर्ट कार्ड: वेंकटेश-रहाणे की धीमी बल्लेबाज़ी ने KKR को हराया
चेतेश्वर पुजारा के साथ देखिए KKR vs GT के मैच का रिपोर्ट कार्डकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि उन्हें गेंदबाज़ों से "कोई शिकायत नहीं" है और उनकी लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी ही आठ में पांचवीं हार की मुख्य वजह है। KKR के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि मौजूदा चैंपियन "आत्मविश्वास खो चुके हैं।"
KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, जिसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने 198/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में KKR की टीम 159/8 पर सिमट गई और उन्हें 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
रहाणे ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगा कि 199 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, और हमने गेंद से वापसी भी अच्छी की। जब आप 199 का पीछा कर रहे हों, तो आपको अच्छी शुरुआत की ज़रूरत होती है, जो हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में समस्या रही है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन बल्लेबाज़ी में चूक हुई। अब हमें जल्दी से सीखना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा।"
ब्रावो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंद्रे रसल के प्रदर्शन (छह पारियों में 55 रन, स्ट्राइक रेट 119.56) पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "हमने एक टीम के रूप में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की, यही सच्चाई है। सिर्फ रसल ही नहीं, कई बल्लेबाज़ जूझ रहे हैं। IPL ऐसा टूर्नामेंट है जहां शुरुआत खराब हो जाए तो आत्मविश्वास गिर जाता है, वही इस समय हो रहा है।"
"जब रसल बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं तो रन रेट 14-15 होता है। असली काम ऊपर के बल्लेबाज़ों को करना चाहिए ताकि रसेल को मैच खत्म करने का मौक़ा मिले जैसा उन्होंने KKR के लिए पहले किया है।"
KKR की समस्याएं बल्लेबाज़ी की शुरुआत से ही दिख रही हैं। आठ मैचों में उनके तीनों ओपनिंग संयोजन असफल रहे हैं। सोमवार को रहमनुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नारायण की नई जोड़ी भी सिर्फ पांच गेंद ही टिक सकी। KKR के ओपनर्स का इस सीज़न में सबसे खराब औसत (19.00) है और रहाणे ने इसे बड़ी कमजोरी बताया।
उन्होंने कहा, "जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हों, तो आपको अपने ओपनिंग बल्लेबाज़ों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होती है। हमें उसी क्षेत्र में सुधार करना है। हमारे गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मैच दर मैच वे बेहतर हो रहे हैं। हमें मिडिल ओवर्स में बेहतर बल्लेबाज़ी करनी होगी, वहीं हम पिछड़ रहे हैं।"
रहाणे की 36 गेंदों में 50 रनों की पारी को छोड़कर कोई और बल्लेबाज़ नहीं चला। अंगकृष रघुवंशी, जो हालिया फॉर्म में हैं, नंबर 9 पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए जबकि वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनीप सिंह, रसेल और मोईन अली को उनसे ऊपर भेजा गया। रघुवंशी ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। ब्रावो ने बताया कि यह बदलाव राशिद ख़ान और साई किशोर जैसे स्पिनरों के खिलाफ बाएं-दाएं हाथ का संयोजन बनाने के उद्देश्य से किए गए।
ब्रावो बोले, "हमने बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश की। हमारे पास टॉप ऑर्डर में दोनों हाथों के क्वालिटी बल्लेबाज़ हैं। हम उसका बेहतर इस्तेमाल करना चाहते थे। दुर्भाग्य से अंगकृष को नीचे आना पड़ा।"
"लेकिन फिर से, हमारे बल्लेबाज़ों का आत्मविश्वास कम है। आमतौर पर रन और फॉर्म आत्मविश्वास लाते हैं, लेकिन फिलहाल यह नहीं हो रहा है। खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं, अभ्यास कर रहे हैं। हम उनके प्रयासों पर सवाल नहीं उठा सकते, बस अभी परिणाम नहीं मिल रहा।"
रहाणे ने आने वाले मैचों में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, "इस फॉर्मेट में हमेशा बहादुर बनने की ज़रूरत होती है। जो हो गया, उसे पीछे छोड़कर सीख लेना ज़रूरी है।"
"अगर बल्लेबाज़ आउट होने के बारे में सोचेंगे तो आउट ही होंगे। अगर रन बनाने, चौका या छक्का मारने के बारे में सोचेंगे, तो वही होगा। मुझे यकीन है हमारे बल्लेबाज़ ऐसा ही सोच रहे होंगे, बस समय का इंतजार है।"
श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं. @sreshthx
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.