मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

भारतीय टीम की विजय जुलूस में देरी

दिल्ली पहुंचने के बाद टीम ने पहले प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की उसके बाद मुंबई में कार्यक्रम था

India's T20 World Cup winning squad with PM Narendra Modi, New Delhi, July 4, 2024

दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करती हुई टीम इंडिया  •  PIB/AFP/Getty Images

विश्व चैंपियन भारतीय टीम की इंतेज़ार में हज़ारों की संख्या में लोग मुंबई की मरीन ड्राइव पर और वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जमा हुए, जहां गुरुवार शाम को भारतीय टीम की टी20 विश्व कप जीत के उपलक्ष्य में खुले बस पर विजय जुलूस और सम्मान समारोह होना था। हालांकि टीम को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में देरी हुई हो गई। इसके बाद भारी भीड़ और देरी होने के कारण इस कार्यक्रम में काफ़ी बाधाएं आईं।
पीटीआई ने बताया, "टीम शाम 5 बजे के आस-पास मुंबई आई। टीम को शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच नरिमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक दो घंटे की खुली जीप यात्रा करनी थी। "हालांकि बाद में यह पता चला कि टीम ने 3.42 pm दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई है। दिल्ली से मुंबई की उड़ान का समय आमतौर पर 2 घंटे, 10 मिनट का होता है।"
भारतीय टीम को बेरिल तूफ़ान के कारण वेस्टइंडीज़ में ही रूकना पड़ा था और उन्हें भारत आने में देरी हो रही थी। इसके बाद चार्टर फ्लाइट से वह गुरूवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के बाद टीम को एक होटल में ले जाया गया और बाद में सुबह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से नाश्ते के लिए मुलाकात का कार्यक्रम था।
शाम को प्रशंसकों से मिलने और जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन स्टेडियम के रास्ते पर हजारों लोगों की भीड़ और मुंबई में शाम की बारिश ने लॉजिस्टिक संबंधी जटिलताओं को बढ़ा दिया, जिससे जश्न शुरू होने में देरी होने की उम्मीद है।
भारत ने शनिवार को ब्रिजटाउन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रोमांचक मुकाबले में सात रन से जीत दर्ज करके, 13 साल में अपना टी20 विश्व कप जीता था। उसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी इस टूर्नामेंट के बाद टीम से अलग हो जाएंगे।