News

LSG से बदला लेने के इरादे से अपने घर में भिड़ेगी MI

लखनऊ में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में MI को 12 रन से मिली थी क़रीबी हार

Ryan Rickelton और Aiden Markram दोनों अपनी टीम के लिए होंगे अहम  BCCI

IPL 2025 के 45वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई हैं, ऐसे में यह मुक़ाबला बेहद अहम साबित हो सकता है। सीज़न की ख़राब शुरुआत के बाद MI ने पिछले चार मैच लगातार जीत लिए हैं और शानदार लय में दिख रही है। दूसरी ओर LSG को पिछले तीन में से दो मैचों में हार मिली है। दोनों टीमों ने अब तक नौ मैच खेले हैं और दोनों के पास 10 अंक हैं। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट।

Loading ...

टीम न्यूज़/संभावित XII

MI की बल्लेबाज़ी का दारोमदार एक बार फिर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर होगा। रियान रिकलटन इस सीज़न में अच्छी फ़ॉर्म में दिखे हैं, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी विपक्षी टीम के लिए ख़तरा बन सकती है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी मिचेल सैंटनर निभा सकते हैं।

MI संभावित XII: रोहित शर्मा, रियान रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार/विग्नेश पुथुर/कर्ण शर्मा।

LSG के पास बैटिंग में अनुभव और पावर दोनों हैं। मिचेल मार्श और एडन मारक्रम अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं, वहीं निकोलस पूरन सबसे अहम होंगे। ऋषभ पंत का फ़ॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। गेंदबाज़ी में मयंक यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी देखने वाली बात होगी। पिछले दो मैचों में ख़राब बल्लेबाज़ी के कारण इंपैक्ट के रूप में भी मयंक का इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

LSG संभावित XII: मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई।

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

वानखेड़े में इस सीज़न चार मैच खेले जा चुके हैं और केवल एक बार 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिखी हैं और पिच से भी मदद मिली है। इस मैदान में खेले गए पिछले मैच में रोहित और सूर्यकुमार ने दिखाया था कि यहां रन बनाना काफ़ी आसान है।

Rohit SharmaSuryakumar YadavHardik PandyaMitchell MarshRishabh PantLucknow Super GiantsMumbai IndiansMI vs LSGIndian Premier League