आंकड़े झूठ नहीं बोलते MI vs LSG : MI मैच जीतती है तो ख़िताब की प्रबल दावेदार
बुमराह MI तो आवेश LSG के प्रमुख हथियार, बिश्नोई की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी
दया सागर
26-Apr-2025
हार्दिक पिछली बार जब LSG के ख़िलाफ़ उतरे थे, तो पंजा खोला था • BCCI
IPL 2025 के सुपर संडे के पहले डबल हेडर मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ मुंबई में होगा। दोनों टीमों के बीच हुए मुक़ाबलों में LSG का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन MI पर भारी रहा है और सात मुक़ाबलों में LSG की टीम छह बार विजेता बनी है। MI ने LSG के ख़िलाफ़ लीग चरण में कोई मुक़ाबला नहीं गंवाया है, जबकि वानखेड़े में भी हुए दो मुक़ाबलों में LSG को ही जीत हासिल हुई है।
हालांकि हालिया फ़ॉर्म MI के साथ है। शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद MI ने वापसी की है और लगातार चार मुक़ाबले जीते हैं। वहीं नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ LSG के भी MI के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन पिछले चार मुक़ाबलों में दो हार के बाद उनका नेट रन रेट गिरा है और वे छठे स्थान पर हैं। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
बुमराह MI के मुख्य हथियार
पिछली तीन पारियों को छोड़ दिया जाए तो LSG के निकोलस पूरन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फ़ॉर्म में रहे हैं और लंबे समय तक ऑरेंज कैप की दौड़ में भी सबसे आगे थे। हालांकि कुछ मैचों से गेंदबाज़ों ने उनका तोड़ निकाला है और वह इस मैच में भी जारी रह सकता है। पूरन, MI के स्ट्राइक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ IPL में सिर्फ़ 72 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ़ 6.5 की औसत से रन बना पाते हैं, जबकि बुमराह ने उनको पांच पारियों में दो बार आउट किया है।
एक अर्धशतक को छोड़ दिया जाए तो LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने IPL 2025 में कुछ ख़ास नहीं किया है। उनका यह सिरदर्द इस मैच में भी जारी रह सकता है क्योंकि बुमराह पंत को सात IPL पारियों में आउट कर चुके हैं। IPL में कोई भी गेंदबाज़ पंत को इतनी बार नहीं आउट कर पाया है। मोहम्मद सिराज चार बार ऐसा करके दूसरे स्थान पर है। पंत, बुमराह पर सिर्फ़ 7.9 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
हार्दिक को रोक सकते हैं आवेश
यूं तो MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस सीज़न बल्ले से अधिक गेंद से अपना योगदान दिया है, लेकिन जब भी उन्हें बल्ले से भी मौक़ा मिला है तो उन्होंने निराश नहीं किया है। हालांकि LSG के आवेश ख़ान ने इस सीज़न डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है और वह वहां हार्दिक को रोकने की क्षमता रखते हैं। आवेश ने IPL में हार्दिक को तीन बार आउट किया है, जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ़ 10.7 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। आवेश ने बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी IPL में दो-दो बार आउट किया है, जबकि दोनों, हार्दिक की तरह आवेश पर 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
आवेश का ओवरऑल MI के ख़िलाफ़ भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ छह पारियों में 16.3 की बेहतरीन औसत और 12 के शानदार स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए हैं। वानखेड़े की पिच भी आवेश को लुभाती है और उन्होंने इस मैदान पर छह पारियों में सिर्फ़ 7.7 की इकॉनमी से रन देते हुए नौ विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर यह आवेश के लिए एक अहम मैच साबित हो सकता है।
जारी रह सकता है हार्दिक का बेहतरीन गेंदबाज़ी फ़ॉर्म
वहीं हार्दिक की गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इस सीज़न 12 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, जिसमें LSG के ख़िलाफ़ लखनऊ में हुए मैच का पंजा भी शामिल है। वह इस मैच में भी अपनी गेंदबाज़ी फ़ॉर्म को जारी रख सकते हैं क्योंकि वह LSG के विदेशी बललेबाज़ों डेविड मिलर को सात, एडन मार्करम को दो और निकोलस पूरन को भी दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि ये तीनों बल्लेबाज़ इन पर 130s के स्ट्राइक रेट में रन बनाते हैं।
रवि बिश्नोई की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी
पिछले दो सीज़न LSG के प्रमुख गेंदबाज़ रहे रवि बिश्नोई को इस सीज़न अभी तक लय नहीं हासिल हो पाई है और नौ मैचों में चार बार उन्हें बिना किसी विकेट के वापस लौटना पड़ा है। उन्होंने इस साल नौ मैचों में 41.75 की औसत और 10.43 के महंगे इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ़ आठ विकेट लिए हैं। हालांकि MI के ख़िलाफ़ उनकी फ़ॉर्म वापसी हो सकती है क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस टीम और इस टीम के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ बेहतरीन रहा है।
बिश्नोई ने MI के ख़िलाफ़ 11 मैचों में सिर्फ़ 7.8 की इकॉनमी से रन देते हुए 12 विकेट लिए हैं, जो कि उनका किसी भी IPL टीम के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने फ़ॉर्म में चल रहे MI के प्रमुख बल्लेबाज़ों रोहित और सूर्यकुमार को तीन-तीन बार आउट किया है। हालांकि तिलक वर्मा उन पर 193 जबकि हार्दिक उन पर 223 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि इन दोनों को बिश्नोई कभी भी आउट नहीं कर पाए हैं।
बिश्नोई अगर इस मैच में तीन विकेट लेते हैं तो उनके LSG के लिए 50 विकेट हो जाएंगे।
MI अगर जीतती है तो ख़िताब की प्रबल दावेदार
इस सीज़न MI की निराशाजनक शुरुआत हुई थी और उन्होंने अपने शुरूआती पांच मैचों में चार मैच हारे थे। हालांकि अब लगातार चार मैच जीतकर उन्होंने वापसी की है और अगर लगातार पांचवां मैच जीतकर वे ख़िताब के प्रबल दावेदार बन सकते हैं। MI ने IPL के इतिहास में छह बार लगातार पांच या उससे अधिक मैच जीते हैं और इसमें से चार बार उन्होंने ख़िताब भी जीता है। तो हुई ना MI ख़िताब की प्रबल दावेदार!
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. dayasagar95