मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
फ़ीचर्स

MI के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने बुमराह

IPL 2025 में MI और LSG के बीच खेले गए मुक़ाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं, सूर्यकुमार यादव तीसरे सबसे तेज़ 4 हज़ार IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं

IPL 2025 में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के चलते MI और उनके खिलाड़ियों के नाम हुए कुछ रोचक आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।

MI ने T20 में सबसे ज़्यादा बार 200 या उससे अधिक के स्कोर का बचाव करते हुए कभी हार का सामना नहीं किया है। उनका रिकॉर्ड सभी T20 मैचों में 17-0 का है। इस मामले में उन्होंने नॉटिंघमशायर को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 200 से अधिक रन का लक्ष्य बचाते हुए सभी 16 मैचों में जीत हासिल की है।

150 MI ने IPL में कुल 150 मैच जीते हैं, जिनमें से दो जीत दो सुपर ओवर के ज़रिए आए हैं। अब वे IPL में 150 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गए हैं।

5 MI ने IPL 2025 में लगातार पांच जीत हासिल की है, जबकि उन्होंने अपने पहले पांच मैचों में से केवल एक जीते थे। MI ने 2020 के सीज़न में भी लगातार पांच मैच जीते थे।

2-6 LSG के ख़िलाफ़ MI का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 2-6 का है। MI ने इससे पहले 2023 के एलिमिनेटर में LSG को हराया था।

174 जसप्रीत बुमराह ने IPL में 174 विकेट ले लिए हैं। अब वे MI के लिए IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने लसित मलिंगा के 170 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है।

10 सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में खेले गए सभी 10 मैचों में 25 या उससे ज़्यादा रन बनाये हैं। वह IPL में लगातार 10 मैचों में 25+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं। 2014 में रॉबिन उथप्पा ने लगातार 10 मैचों में 40+ रन बनाए थे।

2714 सूर्यकुमार को IPL में 4000 रन पूरा करने के लिए 2714 गेंदें लगीं। वह गेंदों के हिसाब से इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं, जबकि क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 2658 गेंदें खेली थीं।

5 LSG के सभी पांच गेंदबाज़ों ने रविवार को MI के खिलाफ 40+ रन ख़र्च किए। यह IPL में तीसरी बार हुआ है। इस मामले में पिछला दो रिकॉर्ड भी इसी सीज़न बना है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ और SRH ने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था।

1 MI ने IPL में पहली बार LSG के ख़िलाफ़ 200 या का उससे ज़्यादा टोटल बनाया। अब वे वर्तमान की सभी टीमों के ख़िलाफ़ 200 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), PBKS, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बाक़ी टीमें हैं, जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।

Terms of Use  •  Privacy Policy  •  Your US State Privacy Rights  •  Children's Online Privacy Policy  •  Interest - Based Ads  •  Do Not Sell or Share My Personal Information  •  Feedback