मैच (23)
IND vs NZ (1)
BBL (1)
अंडर-19 विश्व कप (2)
Super Smash (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (17)
SA20 (1)
ख़बरें

झारखंड के ख़िलाफ़ रणजी मैच के दौरान प्रशांत वीर का कंधा हुआ चोटिल

उनके कंधे में ग्रेड-2 टियर की चोट है और सूत्रों के अनुसार वह कम से कम दो से तीन सप्ताह के लिए ऐक्शन से बाहर रह सकते हैं

Daya Sagar
दया सागर
22-Jan-2026 • 17 hrs ago
Prashant Veer landed awkwardly on his right shoulder, Jharkhand vs Uttar Pradesh, Ranji Trophy, Lucknow, January 22, 2026

वीर को यह चोट लंच से ठीक पहले लगी  •  UPCA

लखनऊ में झारखंड के ख़िलाफ़ चल रहे रणजी ट्रॉफ़ी मैच में उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। यह चोट मैच के पहले दिन लंच के ठीक पहले झारखंड के पहली पारी के 30वें ओवर के दौरान लगी, जब मिड ऑफ़ पर खड़े वीर ने झारखंड के सलामी बल्लेबाज़ शिखर मोहन की कवर ड्राइव को रोकने के लिए अपने दायीं ओर डाइव लगाई। उन्होंने गेंद को तो रोक लिया, लेकिन इस दौरान दर्द के कारण अपना दाहिना कंधा पकड़कर फ़ील्ड पर लेट गए।
इसके बाद साथी खिलाड़ी और फ़िज़ियो आए और उन्हें पेन रिलीफ़ स्प्रे देकर मैदान से बाहर ले गए। इस दौरान प्रशांत अपने दाहिने हाथ को स्वेटर में मोड़कर मैदान से बाहर गए। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद वह मैदान पर जब वापस आए, तो स्लिंग लटकाए रहे।
फ़िलहाल उनका इस मैच में अब आगे भाग लेना संदिग्ध लग रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) से जुड़े सूत्रों के अनुसार उनके कंधे में ग्रेड-2 टियर की चोट है और वह कम से कम दो से तीन सप्ताह के लिए ऐक्शन से बाहर रह सकते हैं।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर प्रशांत पिछले महीने IPL नीलामी में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। IPL 2026 की शुरुआत मार्च के आख़िरी सप्ताह में होना निर्धारित होना है।
मैच के पहले दिन टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी झारखंड की टीम ने दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 279 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ शरनदीप सिंह ने अपने करियर का दूसरा प्रथम श्रेणी शतक लगाते हुए नाबाद 128 रन बनाए, जिनका मोहन (78) और आर्यमान सेन (नाबाद 64) ने बेहतरीन साथ दिया।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95