आक्रामक SRH को रोकना MI के गेंदबाज़ों के लिए होगी बड़ी चुनौती
MI के लिए रोहित शर्मा की फ़ॉर्म भी होगी चिंता का बड़ा विषय
पुजारा: बुमराह को 'ट्रैविषेक' के लिए नई गेंद देना बोल्ट और चाहर के लिए सही नहीं
IPL 2025 के 33वें मुक़ाबले MI vs SRH में जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ क्या होगी 'ट्रैविषेक' की रणनीतिIPL 2025 के 33वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच जीतकर आ रही हैं। MI ने जहां दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ रोमांचक मैच जीता था तो वहीं SRH ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ लीग इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में।
टीम न्यूज़/संभावित प्लेइंग XII
SRH के लिए ऐडम ज़ैम्पा चोट के कारण सीज़न से बाहर हो गए हैं। हालांकि, पिछले मैच में जिन 12 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था उनमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।
SRH संभावित XII: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), इशान किशन, नीतीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ज़ीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा, अभिनव मनोहर।
MI ने पिछले मैच में कर्ण शर्मा को इंपैक्ट के रूप में उतारा था और उन्होंने तीन विकेट लेकर बेहतरीन इंपैक्ट डाला था। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। हालांकि, रोहित शर्मा का प्रदर्शन उनकी चिंता का कारण बनी हुई है। पिछले मैच में उन्होंने टॉप चार में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को शामिल किया था।
अगर वे इस कॉम्बिनेशन को बरकरार रखते हैं, तो निचले-मध्य क्रम में स्वाभाविक रूप से फ़िट न बैठने वाले विल जैक्स की जगह बेवन जैकब्स या कॉर्बिन बॉश को मौका दिया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि मैच से पहले बॉश ने नेट्स में काफी लंबा बॉलिंग सेशन किया, जो संकेत देता है कि टीम उन्हें आजमा सकती है।
MI संभावित XII: रोहित शर्मा, रयान रिकलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स / कॉर्बिन बॉश, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा / विग्नेश पुथुर
पिच रिपोर्ट
लाल मिट्टी की विकेट पर हमेशा ही उछाल मिलता है और यही चीज़ बल्लेबाज़ों को पसंद आती है। यहां पर फ्लड लाइट्स के अंदर दूसरी पारी में भी तेज़ गेंदबाज़ भी कमाल दिखा सकते हैं और अब तो वैसे ही लार का प्रयोग होने लगा है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.