स्टार्क के पंजे और डुप्लेसी के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत
स्टार्क के पंजे के अलावा कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट झटके
पुजारा: SRH को अपने खेलने के तरीक़े पर सोचना होगा सिर्फ़ तेज़ खेलने से नतीजे नहीं निकलते
IPL 2025 के 10वें मुक़ाबले DC vs SRH का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथIPL से भारतीय क्रिकेट को हुए लाभ और नुक़सान के बारे में बहुत कुछ सोचा जा सकता है। हालांकि, इस सोचने की प्रक्रिया में एक तथ्य को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि इसने हमें हर साल अनिकेत वर्मा जैसे खिलाड़ियों के बारे से मुख़ातिब कराया है। इस सीज़न में अब तक सिर्फ़ 10 मैच हुए हैं, और हमें विग्नेश पुथुर, विपराज निगम, ज़ीशान अंसारी जैसे नए खिलाड़ियों से रूबरू कराया है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच में DC ने मज़बूत SRH को सात विकेट से आसानी से हरा दिया। यह जीत और भी आसान हो सकती थी, अगर अनिकेत और ज़ीशान ने मैच में जान न डाली होती।
हां या ना: SRH के साथ वैसा ही हो रहा है जैसा टेस्ट में बैज़-बॉल का हुआ
विशाखापटनम में खेले गए IPL 2025 के 10वें मुक़ाबले DC vs SRH से जुड़े अहम सवालों पर चेतेश्वर पुजारा का फ़ैसलाSRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन उनकी टीम सिर्फ़ 163 रन तक ही पहुंच पाई। इस स्कोर तक उन्हें रोकने में मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पांच विकेट झटके। इसके बाद जब DC बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो फ़ाफ़ डुप्लेसी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर मैच को DC के लिए और भी आसान बना दिया।
37 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि SRH सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि, अनिकेत ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर SRH को एक फ़ाइटिंग स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया।
SRH की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ख़राब तरीक़े से रन आउट हो गए। इसके बाद स्टार्क ने इशान किशन को डीप थर्ड मैन पर कैच कराया, नीतीश कुमार रेड्डी को धीमी गेंद पर फंसाया और ट्रैविस हेड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया।
37 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद SRH मुश्किल में थी। हालांकि, इसके बाद हाइनरिक क्लासन और अनिकेत ने 40 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी की। क्लासन के आउट होते ही कुलदीप यादव ने बिना देरी किए पैट कमिंस और अभिनव मनोहर को भी पवेलियन भेज दिया।
इस वक़्त ऐसा लग रहा था कि SRH की टीम फिर से फंस गई है और 160 का स्कोर भी मुश्किल होगा। जब कमिंस आउट हुए, तब अनिकेत 32 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अगली नौ गेंदों पर 24 रन जोड़े। इसी वजह से SRH 160 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
164 रनों का पीछा करने उतरी DC की टीम की शुरुआत ही ऐसी रही कि SRH के लिए मैच में वापसी करना काफ़ी कठिन था। फ्रेज़र मक्गर्क और फ़ाफ़ डुप्लेसी के बीच 55 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस बीच डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
हालांकि डुप्लेसी के 26 गेंदों में अर्धशतक के बाद एक और युवा खिलाड़ी ने मैच में जान डालने की कोशिश की। 26 वर्षीय ज़ीशान ने डुप्लेसी, केएल राहुल, और मक्गर्क को आउट करते हुए, टीम को वापसी करना का अच्छा प्रयास किया लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाज़ों का साथ नहीं मिला।
इन तीन विकेटों के बाद ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल के बीच 28 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई, जो उन्हें जीत तक ले गए।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.