Fantasy

मोईन और हसरंगा पर दांव लगाएंगे तो फ़ायदे में रहेंगे

हसरंगा और फ़ाफ़ सदाबहार विकल्प

मोईन और विराट एक समय आरसीबी के लिए साथ खेल चुके हैं  BCCI

12 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

Loading ...

सुरक्षित एकादश: दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, जॉश हेज़लवुड, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद सिराज

कप्तान : वनिंदु हसरंगा

विश्व कप के बाद यह श्रीलंकाई स्पिनर आईपीएल में भी लगातार विकेट ले रहा है। इस सीज़न वह चार मैचों में आठ विकेट लेकर आरसीबी के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ हैं। पिछले 14 टी20 मैचों में भी उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं।

उपकप्तान : विराट कोहली

हालांकि अपने नाम के अनुरुप कोहली आज कल विराट स्कोर नहीं खड़ा कर पा रहे हैं, फिर भी वह हर मैच में उपयोगी साबित हो रहे हैं। 2021 से उन्होंने आईपीएल में 19 मैचों में 11 बार 25 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। चेन्नई के ख़िलाफ़ पिछले दो सीज़न में उनका स्कोर 53, 8, 50 और 90* का रहा है।

धाकड़ खिलाड़ी

मोईन अली: सुरेश रैना के जाने के बाद मोईन अली ने चेन्नई के लिए नंबर तीन की पोज़िशन को बख़ूबी संभाला है। उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ शून्य पर आउट होने के अलावा इस सीज़न में 35 (22) और 48 (35) का स्कोर बनाया है। वह चेन्नई के लिए सबसे निरंतर खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले नौ में से सात मौक़ों पर कम से कम 25 का स्कोर ज़रूर बनाया है।

ज़रा हट के

जॉश हेज़लवुड: आईसीसी के मौज़ूदा नंबर दो टी20 गेंदबाज़ हेज़लवुड अब आरसीबी के लिए उपलब्ध हो गए हैं। 2021 से उन्होंने 18 टी20 मैचों में 14.22 की औसत और 6.61 की इकॉनमी से 31 विकेट लिए हैं।

क्रिस जॉर्डन: जॉर्डन ने इस सीज़न की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की, जब उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 23 रन देकर दो विकेट लिया। 2020 से वह टी20 के डेथ ओवर्स में वह सर्वाधिक विकेट लेने वालेशीर्ष पांच गेंदबाज़ों में से एक हैं।

यह एकादश होगा बड़ा दांव: अनुज रावत, विराट कोहली, अंबाती रायुडू फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), शिवम दुबे, मोइन अली, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज (उपकप्तान), आकाश दीप, महीश थीक्षना

Wanindu HasarangaChennai Super KingsRoyal Challengers BengaluruIndiaCSK vs RCBIndian Premier League