एक और बार मिडऑफ के दायीं ओर से चौका निकाला है ड्राइव पर सिराज ने, मिडिल स्टंप पर फुलर, और आखिरकार मैच हुआ समाप्त, जाडेजा को आखिरकार अपनी कप्तानी में मिली पहली जीत
CSK vs RCB, 22वां मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 12 2022 - मैच का परिणाम
कॉमेंट्री में बस आज इतना ही, कल एक और बार आप सभी से होगी मुलाकात। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
शिवम दुबे, प्लेयर ऑफ द मैच - हम पहली जीत की ओर देख रहे थे और मैं खुश हूं कि इसमें योगदान दे पाया। मैं इस बार अपने बेसिक्स पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं। मैंने सीनियरों से बात की है और माही भाई ने भी मेरी मदद की है। मैं गेंद को अच्छे से टाइम करना चाहता था और अपना बैलेंस बनाकर रखना चाहता था। युवी पा बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा रोल मॉडल हैं। कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं। परिस्थतियों के मुताबिक और कप्तान व कोच जो भी कहेंगे, मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं।
रवींद्र जाडेजा, सीएसके के कप्तान : पहले तो यह मेरी कप्तान के तौर पर पहली जीत है और मैं अपनी पत्नी को इसे समर्पित करना चाहता हूं। इस बार हम एक टीम के तौर पर अच्छा खेले। बल्लेबाजी यूनिट ने अच्छा काम किया। रॉबी और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने अपना काम किया। हमारे मालिक और प्रबंधन ने मुझ पर दबाव नहीं आने दिया। कप्तान के तौर पर अभी भी मैं सीनियरों की राय लेता हूं। हां, माही भाई यहां पर हैं। मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर मैच के बाद मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा। हमारे पास ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। हम जल्द से परेशान नहीं होते हैं और शांत रहते हैं और खुद का बचाव करते हैं।
रॉबिन उथप्पा, सीएसके के बल्लेबाज : अच्छा लगा आखिरकार वह भी मैच में कुछ योगदान दे पाया। मैं बस टाइम बिताना चाहता था और साझेदारी करना चाहते था। मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए तो शिवम तब तक सेट थे और मैंने उन पर रिस्क लेना शुरू किया। ऑफ स्पिनर जब आते थे तो मैं स्ट्राइक लेता था और तेज गेंदबाजों पर भी। लेकिन शिवम हसरंगा पर अच्छा खेल रहा था तो मैं उसको वहां पर स्ट्राइक देता था। थीक्षणा में काफी प्रतिभा है और वह आगे जाकर बहुत सुधार करेंगे। चार मैच हारने के बाद हमने साथ में बहुत समय बिताया।
फाफ डुप्लेसी, आरसीबी के कप्तान : हमने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन इसके बाद उथप्पा और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने बहुत कोशिश की लेकिन उनको रोकने में कामयाब नहीं हुए। सीएसके ने भी स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल किया और उन्हें फायदा मिला। हमारी बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर सकी। आज के मैच में आप हर्षल पटेल की वैल्यू समझ सकते हैं। हमने डेथ ओवरों में उन्हें बहुत मिस किया। मध्य ओवरों में स्पिनरों ने अच्छा किया, लेकिन हमने आज वैरायटी को मिस किया। हमने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की है लेकिन आज नहीं कर सके। डेब्यू कर रहे प्रभुदेसाई ने अच्छा किया और शाहबाज ने उनका साथ दिया। अंत में कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन हम 20 रनों से पीछे रह गए।
11:30 pm स्पिनरों की मुफीद पिच पर आज सीएसके आखिरकार पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। पहले खेलते हुए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। दोनों ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन इससे सीएसके तीन विकेट पर 216 रन बनाने में कामयाब रही थी। जवाब में सीएसके के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही आरसीबी पर दबाव बना दिया था। फाफ, कोहली, मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज पवेलियन थे, वह तो प्रभुदेसाई और शाहबाज थे जिन्होंने टीम को एक नींंव प्रदान की, लेकिन जाडेजा और थीक्षणा के रहते ऐसा हो नहीं सका और वह 23 रन से मैच जीत गए
मिडिल स्टंप बाउंसर, पुल करने गए लेकिन गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं है
रूम बनाया लेग स्टंप के बाहर, लेग स्टंप पर फुलर, मिडऑफ के दायीं ओर से ड्राइव लगा दिया है और निकाल लिया है चौका
राउंड द विकेट
चौथे स्टंप पर वाइड यॉर्कर, लेट कट करने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव करके सिंगल निकाला है
सातवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, खेलने का प्रयास ही नहीं किया
चौथे स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने गए, जडडू गेंद के नीचे थे, पीछे भागते हुए डाइव लगाई लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच सके
स्लैश कर दिया है मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद पर, डीप कवर की ओर गैप में निकाला है सिराज ने चौका
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, रूम बनाकर ड्राइव लगाने गए लेकिन गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर धकेलकर तेजी से एक रन चुरा लिया
शफल करके स्कूप मारने गए लेकिन फुल टॉस गेंद पर बल्ला पूरी तरह से ऊपर लाकर मोड़ नहीं सके और एक तरह से बैडमिंटन शॉट खेल बैठे, पता भी नहीं था किस ओर गई गेंद
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, मिडविकेट की ओर धकेलने का प्रयास, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद प्वाइंट की ओर
ओवर द विकेट
चौथे स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर चिप कर दिया है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की फ्लाइटेड यॉर्कर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया और सिंगल निकाल लिया
राउंड द विकेट ब्रावो
चौथे स्टंप पर वाइड यॉर्कर, लेट कट किया लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन के पास गेंद
पांचवें स्टंप पर फुल टॉस, डीप प्वाइंट की ओर धकेलकर आसानी से सिंगल चुराया
जाडेजा ने लपक लिया है कैच ही नहीं मैच, पहले रूम बनाया था, फिर शफल किया, गेंद ने फॉलो किया शरीर को फुल टॉस थी, पुल किया और डीप मिडविकेट पर बाउंड्री पर खडे़ जाडेजा ने कैच लपक लिया और खुशी के मारे मैदान पर लेट गए, उन्हें भी पता है आखिरकार अब उनकी कप्तानी में सीएसके की टीम पहली जीत दर्ज करने जा रही है
ओह ओवर की पहली गेंद वाइड नहीं थी, पैड पर लगी थी कार्तिक के
लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर मारा लेकिन रन ही नहीं लिया, अब खुद खेलना चाहते हैं कार्तिक
लेग स्टंप के बाहर धीमी गति की फुलर, स्लॉग करने का प्रयास लेकिन गेंद से संपर्क नहीं कर पाए
1W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
1W | 2W | |||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 12 अप्रैल 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | चेन्नई सुपर किंग्स 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 0 |
ओवर 20 • RCB 193/9
CSK की 23 रन से जीत