मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
प्रीव्यू

लड़खड़ाती सीएसके के सामने आरसीबी का पलड़ा भारी

हर्षल पटेल के ना होने से आरसीबी का संतुलन बिगड़ सकता है

बड़ी तस्वीर

2022 से पहले 2010 में पिछली बार ऐसा हुआ था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार चार मैचों में हार का सामना किया था। यह पहला मौक़ा है जब उन्होंने अपने पहले चार मैच हारे हैं। 10 टीमों के टूर्नामेंट में यहां से आगे सारे ही मैच महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे में उनके सामने हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जिन्होंने पूर्व सीएसके खिलाड़ी फ़ाफ़ डुप्लेसी की कप्तानी में चार मैचों में से तीन जीत लिए हैं।
चेन्नई को डुप्लेसी की कमी अपनी बल्लेबाज़ी में साफ़ खल रही है। रॉबिन उथप्पा अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के ख़राब फ़ॉर्म के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के विरुद्ध हार के बाद कोच स्टीवन फ़्लेमिंग ने हर विभाग में ग़लतियां निकाली थी और माना था कि टीम के आत्मविश्वास में काफ़ी कमी है।
चेन्नई के लिए एक परेशानी रही है कि सातवें और 16वें ओवर के बीच में उन्होंने सात से थोड़ा ऊपर रन रेट से रन बनाए हैं जो सिर्फ़ मुंबई इंडियंस से इस पड़ाव में बेहतर है। ऐसे फ़ेज़ में आरसीबी 9.13 रन प्रति ओवर से रन बनाती हैं जो लीग में सारी टीमों में दूसरा सबसे अच्छा आंकड़ा है।
हालांकि सीएसके के लिए यह अच्छी ख़बर है कि मोहम्मद सिराज और संभवत: हर्षल पटेल की जगह लेने वाले सिद्धार्थ कौल के विरुद्ध गायकवाड़, अंबाती रायुडू और एम एस धोनी जैसे बल्लेबाज़ों का ख़ासा अच्छा रिकॉर्ड है। धोनी तो सिराज और सिद्धार्थ के सामने 182 और 172 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
वैसे चेन्नई के लिए दिक़्क़त गेंदबाज़ी में भी है। उन्होंने अब तक पावरप्ले में एक ही विकेट लिया है और 8.62 रन प्रति ओवर से रन दिए हैं। इस पड़ाव में उनके द्वारा खाए आठ छक्कों से अधिक अब तक टूर्नामेंट में किसी टीम ने नहीं खाए हैं। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा ने इस पड़ाव में उनकी धुनाई की थी और यहां अनुज रावत वही भूमिका निभा सकते हैं। उधर आरसीबी ने भी पावरप्ले में केवल चार ही विकेट लिए हैं लेकिन उनके विरुद्ध रन रेट आठ से कम का है। वैसे अनुज के अलावा डुप्लेसी, विराट कोहली, शाहबाज़ अहमद और दिनेश कार्तिक भी अच्छी फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं जबकि ऐसा सीएसके की बल्लेबाज़ी के बारे में नहीं कहा जा सकता।

ख़बरों में

अपनी बहन के निधन के चलते आरसीबी के लिए हर्षल पटेल इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं। यह अभी तक पक्का नहीं पता चला है कि वह टीम में वापस कब आएंगे। उन्हें आने के बाद आईपीएल बबल का हिस्सा बनकर खेलने से पहले तीन दिन तक क्वारंटीन करना पड़ेगा।

संभावित एकादश

चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा (कप्तान), एम एस धोनी (कीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी/तुषार देशपांडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (कीपर), शाहबाज़ अहमद, जॉश हेज़लवुड/डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

रणनीतिक बिंदु

वनिंदु हसरंगा ने अब तक आठ विकेट लिए हैं और इनमें से सात दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। खब्बू बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनकी इकॉनमी नौ के ऊपर चली जाती है और चेन्नई की टीम में मोईन, जाडेजा और शिवम दुबे के रूप में तीन ऐसे बल्लेबाज़ हैं। शिवम ने इस सीज़न दो बड़ी पारियां खेली हैं और दोनों में उन्हें पहले आठ ओवरों में बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा था। आईपीएल 2021 से उनका स्पिन के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट 135 का है और वह 12 पारियों में केवल तीन बार स्पिन का शिकार हुए हैं। ऐसे में उन्हें अधिक ओवर की बल्लेबाज़ी देते हुए हसरंगा को क़ाबू में लाने की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के असिस्टेंट एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 100%
CSKRCB
100%50%100%CSK पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 193/9

CSK की 23 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506