पृथ्वी शॉ अगले घरेलू सीज़न से पहले मुंबई छोड़ना चाहते हैं
मुंबई क्रिकेट संघ ने पुष्टि की है कि उन्हें पृथ्वी शॉ से एक पत्र प्राप्त हुआ है और वे जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे

पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सीज़न से पहले ट्रांसफ़र की अनुमति मांगते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को एक पत्र लिखा है।
शॉ ने अपने पत्र में लिखा, (जिसकी पुष्टि MCA के एक अधिकारी ने की है) "मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा दिया और लगातार समर्थन किया। MCA सेटअप का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है और यहां मुझे जो अनुभव और मंच मिला, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।"
ट्रांसफ़र की वजह बताते हुए शॉ ने लिखा, "मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य संघ के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है, जो मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में मदद करेगा।"
"इस बात को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करें, ताकि मैं आधिकारिक रूप से आगामी घरेलू सीज़न में नए राज्य संघ का प्रतिनिधित्व कर सकूं।"
शॉ ने कहा कि यह फ़ैसला उन्होंने "पूरे विचार-विमर्श और MCA के प्रति पूरी इज़्ज़त के साथ" लिया है, और वह "इस संघ द्वारा वर्षों से दिए गए मार्गदर्शन और मंच के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।"
25 वर्षीय शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट और छह वनडे खेले हैं, लेकिन पिछले साल मुंबई रणजी ट्रॉफ़ी टीम से उन्हें फ़िटनेस की कमी और अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिया गया था। शॉ ने मुंबई के लिए आख़िरी बार 14 दिसंबर 2024 को सैयद मुश्ताक़ अली T20 ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ खेला था, जहां उनकी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
हालांकि, बीते कई महीनों में मैदान पर प्रदर्शन से ज़्यादा सुर्ख़ियां शॉ की ख़राब फिटनेस और अनुशासन को लेकर बनीं।
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले साल बेंगलुरु में उस सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के बाद पत्रकारों से कहा था, "उन्हें अपना वर्क एथिक्स ठीक करना होगा और अगर वो ऐसा करते हैं तो उनमें असीम संभावनाएं हैं।"
"हम किसी की परवरिश तो कर नहीं सकते, है ना? इस स्तर पर खेलने वाले हर पेशेवर को पता होना चाहिए कि उसे क्या करना है और उन्होंने पहले भी ऐसा किया है। अब उन्हें फ़ोकस करना होगा, बैठकर सोच-विचार करना होगा और ख़ुद ही रास्ता निकालना होगा। जवाब उन्हें ख़ुद ही मिल जाएगा।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.