विदेशी धरती पर स्पिनर को विकेट देना अपराध के जैसा है : मोमिनुल
बांग्लादेश कप्तान मानते हैं उनकी टीम में डरबन में बड़ी हार से वापसी करने की क्षमता है

विदेशी धरती पर स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ ढह जाना बांग्लादेश कप्तान मोमिनुल हक़ को रास नहीं आया है। हालांकि उनका विश्वास है शुक्रवार से पोर्ट एलिज़ाबेथ में शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट में उनकी टीम वापसी करने के लिए तैयार है। डरबन में में चौथी पारी में 274 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अपने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर 53 बनाया और विपक्षी स्पिनर्स केशव महाराज और साइमन हार्मर को सारे विकेट लेने दिए।
मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अनुभवी मुशफ़िकुर रहीम के होते हुए टीम को उम्मीद थी कि आख़िरी दिन टेस्ट बचाया जा सकता था। ऐसे में पांचवीं सुबह मुशफ़िकुर महाराज की एक सीधी गेंद मिस कर गए और उनके पगबाधा होने के बाद विकेट पर कोई भी टिक नहीं सका।
मोमिनुल ने कहा, "विदेशी धरती पर स्पिनर को अपने विकेट सौंपना किसी अपराध से कम नहीं। आपको विदेशी दौरे पर स्पिनर को अपनी विकेट नहीं देनी चाहिए बल्कि उनके विरुद्ध आप को सबसे अधिक रन बनाने चाहिए। मैं ख़ुद को भी दोषी मानता हूं क्योंकि दोनों पारियों में मैंने रन नहीं बनाए। यह बल्लेबाज़ी क्रम की पूरी असफलता थी। हम दबाव को नहीं संभाल पाए।"
यह मोमिनुल के लिए एक यादगार टेस्ट होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के लिए इस प्रारूप में 50 मैच पूरे किए लेकिन उनके खाते में 0 और 2 के स्कोर ही आए। अपने निरंतरता के लिए प्रसिद्ध मोमिनुल ने अपने पिछली 10 पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया है। हालांकि उन्होंने फ़ॉर्म में लौटने पर विश्वास जताते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कप्तानी से मेरे बल्लेबाज़ी पर कोई असर पड़ रहा है। मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूं। मुझे फ़ॉर्म में आने के लिए बस एक अच्छी पारी की ज़रूरत है।"
मोमिनुल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी टीम को यह समझना है कि डरबन में एक बुरे दिन की वजह से दूसरे टेस्ट के लिए उनकी मनोस्थिति पर असर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हमने पांच में से चार दिनों तक डटकर मुक़ाबला किया था। हमने चौथे और पांचवे दिन के खेल में ख़राब बल्लेबाज़ी ज़रूर की। इस मैच के कई सकारात्मक पहलू थे जिनसे हम काफ़ी उत्साहित हैं। महमुदुल हसन जॉय की 137 की पारी, लिटन कुमार दास, यासिर अली और मेहदी हसन की बल्लेबाज़ी भी आकर्षक थी। तेज़ गेंदबाज़ों ने भी बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की। हमने पांचों दिन ख़राब क्रिकेट नहीं खेला। हमने बस एक दिन ख़राब खेला और टेस्ट क्रिकेट में वहां से वापसी करना मुश्किल हो जाता है। हमें बस मानसिक तौर पर शक्तिशाली होना है और हम सीरीज़ में वापसी कर लेंगे।"
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.