News

गुजरात टाइटंस के नए कप्‍तान बने शुभमन गिल

भारतीय बल्‍लेबाज़ ने हार्दिक पंड्या की जगह ली, जो मुंबई इंडियंस चले गए हैं

आईपीएल में पहली बार कप्‍तानी करेंगे शुभमन गिल  Associated Press

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस को ट्रेड करने के अगले दिन गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को कप्‍तान नियुक्‍त किया है। हार्दिक ने 2022 और 2023 में गुजरात की कप्‍तानी की और 2024 सीज़न में पहली बार शुभमन आईपीएल में कप्‍तानी करते दिखेंगे।

Loading ...

शुभमन ने एक बयान में कहा, "मैं गुजरात का कप्‍तान बनकर बहुत खु़श और गौरान्वित महसूस कर रहा हूं और फ़्रैंचाइज़ी को विश्‍वास जताने के लिए धन्‍यवाद कहना चाहता हूं। हमारे लिए दो सीज़न शानदार रहे हैं और मैं इसी तरह का क्रिकेट आगामी सीज़न में खेलने के लिए उत्‍साहित हूं।"

24 साल के शुभमन ने 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और 2022 की नीलामी से पहले उन्‍हें रिलीज़ कर दिया गया था। एक नई फ़्रैंचाइज़ी के तौर पर गुजरात को 2022 की नीलामी से पहले तीन खिलाड़ी चुनने थे, जिसमें उन्‍होंने शुभमन को सात करोड़ में ख़रीदा। इसके अलावा उन्‍होंने हार्दिक और राशिद ख़ान को 15-15 करोड़ में ख़रीदा था।

शुभमन ने आईपीएल 2022 में 16 मैच में 483 रन बनाए और टीम के शीर्ष रन स्‍कोरर बने, जिसमें राजस्‍थान रॉयल्‍स के ख़‍िलाफ़ ख़‍िताबी जीत में नाबाद 45 रन की पारी शामिल थी। वहीं 2023 में भी वह टीम के शीर्ष रन स्‍कोरर रहे, जिसमें उन्‍होंने 17 पारियों में तीन शतक समेत 890 रन बनाए थे।

पिछले छह सालों में शुभमन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पांच में शामिल हैं, उनके आगे केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली और फ़ाफ़ डुप्‍लेसी हैं। शुभमन एक मज़बूत टीम की कप्‍तानी करेंगे जिसमें केन विलियमसन, राशिद, डेविड मिलर, मैथ्‍यू वेड और ऋद्धिमान साहा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्‍तानी का अनुभव है, उन्‍होंने दलीप ट्रॉफ़ी और देवधर ट्रॉफ़ी में कप्‍तानी की है।

गुजरात के डायरेक्‍टर ऑफ़ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कहा, "पिछले दो सालों में शुभमन गिल अच्‍छी तरह से उभरे हैं और खेल के शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह केवल बल्‍लेबाज़ ही नहीं नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर भी परिपक्‍व हुए हैं। मैदान पर उनकी उपस्थिति से गुजरात मज़बूत बनी और 2022, 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी परिपक्‍वता और कौशल उनकी मैदान में किए गए प्रदशर्न की साक्षी है और हम शुभमन जैसे युवा नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर नई यात्रा को लेकर उत्‍साहित हैं।"

Shubman GillGujarat TitansIndian Premier League