News

IPL 2024 से बाहर हुए हसरंगा

श्रीलंका के लेग स्पिनर को बाएं पैर की एड़ी में दर्द की समस्‍या थी

बाएं पैर की एड़ी में हसरंगा को दर्द की समस्‍या थी  AFP/Getty Images

सनराइज़र्स हैदराबाद के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा बाएं पैर की एड़ी में दर्द की समस्‍या के कारण IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। हसरंगा अभी तक हैदराबाद की टीम से नहीं जुड़े थे और ESPNcricinfo को पता चला है कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने BCCI को उनके इस सीज़न में उपलब्‍ध नहीं रहने की जानकारी दी है।

Loading ...

हसरंगा की जगह अभी तक विकल्‍प की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पता चला है कि हैदराबाद इस बारे में सोच रही है।

मार्च में बांग्‍लादेश में श्रीलंका के लिए सीम‍ित ओवर सीरीज़ खेलने के दौरान उनकी बायीं एड़ी में दर्द की समस्‍या हुई थी जिसका SLC मेडिकल स्‍टाफ़ ने इलाज किया था। SLC से IPL में खेलने की इजाज़त मिलने से पहले वह विशेषज्ञ से सलाह लेने विदेश जाने वाले थे। हैदराबाद के प्रमुख कोच डेनियल वेटोरी ने गुरुवार को कहा कि हसरंगा ने दुबई में विशेषज्ञ से सलाह ली है, जिसके बाद उनके टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की ख़बर बाहर आई।

हसरंगा को हैदराबाद ने दिसंबर में हुई नीलामी में 1.5 करोड़ में ख़रीदा था। इससे पिछले सीज़न वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्‍सा थे, जिन्‍हें 2022 की नीलामी में 10.75 करोड़ में ख़रीदा गया था। 2022 सीज़न उनका शानदार गया था जहां पर उन्‍होंने 7.54 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए थे लेकिन 2023 में वह केवल आठ ही मैच खेलकर 8.9 की इकॉनमी से नौ ही विकेट ले पाए थे।

1 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्‍टइंडीज़ में होने वाले टी20 विश्‍व कप में हसरंगा श्रीलंका की टीम का अहम हिस्‍सा होंगे, अगर वह टूर्नामेंट तक ठीक हो पाते हैं।

इस माह की शुरुआत में हसरंगा को श्रीलंका की बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ हुई टेस्‍ट सीरीज़ से सस्‍पेंड कर दिया गया था, क्‍योंकि बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ तीसरे वनडे में उन्‍हें 2.8 आर्टिकल का उल्‍लंघन करने की वजह से आठ डिमेरिट अंक मिले थे। इसी बीच उन्‍होंने टेस्‍ट संन्‍यास वापस ले लिया था, अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्‍हें टी20 विश्‍व कप के कुछ मैचों से चूकना पड़ता।

SLC ने हालांकि बयान जारी कर कहा था कि हसरंगा ने टी20 विश्‍व कप मैचों से चूकने की वजह से टेस्‍ट संन्‍यास वापस नहीं लिया था। उन्‍होंने कहा था कि 16 मार्च को हसरंगा ने ईमेल लिखकर टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी करने की बात कही थी क्‍योंकि उनका फ़‍िटनेस स्‍तर सुधर चुका था।

Wanindu HasarangaSunrisers HyderabadSri LankaIndian Premier League

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।