Features

आंकड़े - आकाश मधवाल ने और कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए?

आईपीएल में अब तक कितने गेंदबाज़ों ने लगातार दो मैच में चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं?

हां या ना : मुंबई को आकाश मधवाल के तौर पर जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार मिल गया है

हां या ना : मुंबई को आकाश मधवाल के तौर पर जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार मिल गया है

गुजरात के ख़िलाफ़ चेन्नई की जीत से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसला

1 - आकाश मधवाल आईपीएल के किसी प्लेऑफ़ मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले प्लेऑफ़ मैच में सबसे अधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ डग बॉलिंजर के नाम था। बॉलिंजर ने 2010 में डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ 13 रन देकर चार विकेट झटके थे।

Loading ...

101 - मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स का 101 का स्कोर आईपीएल के किसी प्लेऑफ़ मुक़ाबले में किसी टीम द्वारा बनाया तीसरा न्यूनतम स्कोर है। सबसे कम स्कोर 82 है, जिस पर 2010 में डेक्कन चार्जर्स की पूरी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑल आउट कर दिया था। वहीं 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स को राजस्थान रॉयल्स ने 87 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था।

5 - मधवाल ने अपनी गेंदबाज़ी में सिर्फ़ पांच रन दिए जोकि पांच विकेट लेते हुए संयुक्त तौर पर आईपीएल में सबसे कम खर्च किए गए रन हैं। 2009 में अनिल कुंबले ने बेंगलुरु की ओर से राजस्थान के ख़िलाफ़ पांच रन देकर पांच विकेट लिए थे।

6 - मधवाल आईपीएल इतिहास के केवल ऐसे छठे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं। जबकि मुनाफ़ पटेल के बाद मुंबई के लिए यह कारनामा करने वाले मधवाल दूसरे गेंदबाज़ हैं।

32 - लखनऊ की अंतिम सात साझेदारियां मिलकर स्कोर बोर्ड पर सिर्फ़ 32 रन ही जोड़ सकीं। 69 पर दो के स्कोर से लखनऊ की पूरी टीम 101 के स्कोर पर आउट हो गई। आठ विकेटों के पतन के मामले में यह आईपीएल मैचों का पांचवां न्यूनतम स्कोर है जबकि प्लेऑफ़ मैचों में सबसे ख़राब कोलैप्स है।

14 - एलिमिनेटर मुक़ाबले में तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए। चेपॉक पर खेले गए किसी आईपीएल मुक़ाबले में तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा झटके गए विकेटों की सूची में यह प्रदर्शन दूसरे स्थान पर है। 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल 15 विकेट झटके थे।

Akash MadhwalLucknow Super GiantsMumbai IndiansMI vs LSGIndian Premier League