News

आंकड़े: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दूसरी बार जीती पावरप्ले की लड़ाई

RCB ने बनाया पावरप्ले में अपना सर्वोच्च स्कोर, GT को उनके सबसे ख़राब स्कोर पर रोका

फ़ाफ़ डुप्लेसी और विराट कोहली ने दिलाई RCB को आतिशी शुरुआत  BCCI

1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू द्वारा गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ पावरप्ले में बनाए गए 92 रन उनके द्वारा IPL के किसी मैच में पावरप्ले में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। ये 92 रन पावरप्ले में किसी टीम द्वारा बनाए गए संयुक्त रूप से पांचवें सर्वाधिक रन हैं।

Loading ...

69- RCB ने पावरप्ले में 92/1 का स्कोर बनाया तो वहीं GT का पावरप्ले में स्कोर 23/3 था। यह किसी IPL मैच में दो टीमों के पावरप्ले में स्कोर का सर्वाधिक अंतर है।

18- गेंदों में फ़ाफ़ डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और यह RCB के लिए दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स के ख़िलाफ़ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

64- छठे ओवर में आउट होने से पहले डुप्लेसी ने इतने रन बनाए। IPL मैच में पावरप्ले में यह RCB के किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले गेल ने तीन मौक़ों पर पावरप्ले में 50 रन बनाए थे।

23/3- यह पावरप्ले में GT का सबसे ख़राब प्रदर्शन है। इससे पहले इसी साल दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने पावरप्ले में 30/4 का स्कोर बनाया था और मैच में केवल 89 के स्कोर पर सिमट गए थे। GT द्वारा बनाया गया यह स्कोर इस साल किसी भी टीम का पावरप्ले में सबसे ख़राब स्कोर है।

38- गेंद शेष रहते RCB ने लक्ष्य हासिल कर लिया। छह या उससे अधिक विकेट गिर जाने के बाद यह किसी भी टीम द्वारा IPL में गेंदों के मामले में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ छह विकेट गिर जाने के बाद भी 161 रनों का लक्ष्य 34 गेंद शेष रहते हासिल किया था।

8- स्कोर का पीछा करते हुए RCB के 3, 4, 5 और 6 नंबर के बल्लेबाज़ों ने मिलकर केवल आठ रन बनाए। IPL की एक पारी में तीन से लेकर छह नंबर तक के बल्लेबाज़ों द्वारा मिलकर यह संयुक्त रूप से बनाया गया दूसरा सबसे कम रन है। 2011 कोच्चि टस्कर्स केरला के बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए थे।

8- तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा लिए गए 11 में से आठ विकेट शॉर्ट और शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ पर आए।

Faf du PlessisGujarat TitansRoyal Challengers BengaluruGT vs RCBIndian Premier League

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं