Features

आंकड़े: शार्दुल और सुयश ने बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुए मैच से जुड़े कुछ मज़ेदार और रोचक आंकड़े

204 पर 7 कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 204 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा 100 रन के भीतर पांच विकेट गंवाने के बाद यह सबसे बड़ा स्कोर है। यह रिकॉर्ड इससे पहले भी कोलकाता के ही नाम था जब उन्होंने 31 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 2021 में 202 रन बनाए थे।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

103 शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई। आईपीएल में छठे विकेट या उसके बाद के नीचले क्रम के बल्लेबाज़ों के बीच यह तीसरी t सबसे बड़ी साझेदारी है।. 2012 में बेंगलुरु के ख़िलाफ़ ही कायरन पोलार्ड और अंबाती रायडू के बीच 122 रन की नाबाद साझेदारी हुई थी। वहीं डेविड हसी और रिद्धिमान साहा ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 104 रन जोड़े थे।

9 इस मैच में कोलकाता के स्पिनरों ने कुल 9 विकेट लिए। आईपीएल के किसी एक पारी में स्पिनरों के द्वारा लिया जाने वाले सर्वाधिक विकेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई की टीम के नाम था। उनकी टीम के स्पिनरों ने 3 बार आठ विकेट लिए हैं।

68 पांचवे नंबर के नीचे बल्लेबाज़ करने के बावजूद शार्दुल ठाकुर ने 68 रन बनाए। आईपीएल में यह सातवें नंबर पर या उससे नीचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए, संयुक्त रूप से दूसरासर्वोच्च स्कोर है। पहले स्थान पर आंद्रे रसल हैं। उन्होंने 2018 में चेन्नई के ख़िलाफ़ सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 88 रनों की पारी खेली थी। वहीं ब्रावो ने उसी सीज़न आठवें स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के ख़िलाफ़ 68 रनों की पारी खेली थी।

13.53 कोलकाता की टीम ने 89 पर पांच विकेट गंवाने के बाद 13.53 के रन रेट रन बनाया। अंतिम 8.3 ओवरों में उन्होंने कुल 115 रन बनाए। 100 रनों भीतर पांच विकेट गंवाने के बाद आईपीएल में सिर्फ़ मुंबई की ही टीम ने इससे ज़्यादा के रन रेट से रन बनाए हैं। साल 2015 में उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ 46 रनों के अंदर पांच विकेट गंवा दिए थे, उसके बाद भी उन्होंने 159 रन बनाएं।

3-30 ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। किसी भी स्पिनर के लिए यह आईपीएल में दूसरा सबसे बेहतरीन डेब्यू है। पहले स्थान पर मयंक मार्कंडे हैं। उन्होंने चेन्नई के ख़िलाफ़ 2018 में 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

23 बेंगलुरु की टीम ने टी20 क्रिकेट में विपक्षी टीम को 23 बार 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाने दिया है। इस मामले में उनकी टीम समरसेट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। वहीं अगर सिर्फ़ आईपीएल की बात की जाए तो पहले स्थान पर पंजाब की टीम है। उन्होंने 22 बार विपक्षी टीम को 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाने दिया है। दूसरे स्थान पर बेंगलुरु की टीम है। उन्होंने आईपीएल में 21 बार विपक्षी टीम को ऐसा करने दिया है।

Shardul ThakurRinku SinghKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruKKR vs RCBIndian Premier League

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo के स्टैटिशयन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।