गावस्कर : पिच पर बक़वास करने वाले चुप रहें
पिच बदलाव की ख़बरों पर आईसीसी ने भी जारी किया बयान

महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बुधवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफ़ाइनल में पिच की साजिश की बातों को ख़ारिज़ कर दिया और "मूर्खों" को चुप रहने और मेज़बान टीम पर निशाना साधने से रोकने के लिए कहा। भारत ने इस मैच में 70 रन से जीत हासिल करके फ़ाइनल में जगह बनाई।
वानखेड़े में सेमीफ़ाइनल शुरू होने के कुछ घंटे पहले ख़बरें आई कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच के लिए धीमी पिच की मांग की है।
रिपोर्ट के मुताबिक पहला सेमीफ़ाइनल ताज़ा पिच पर होना था लेकिन बाद में घरेलू टीम के स्पिनरों को मदद मिलने के लिए पहले इस्तेमाल हुई पिच पर मैच कराया गया।
वैसे इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए और भारत ने न्यूज़ीलैंड को 48.1 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट करके 12 साल में पहली बार विश्व कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया।
मैच के बाद गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से कहा, "जो भी मूर्ख पिच बदलने की बात कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वे चुप होंगे और भारत को निशाना बनाना बंद करेंगे। पिच बदलाव की बातें मत करो। यह दोनों टीम के लिए थी।"
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर भारत अहमदाबाद में फ़ाइनल में खेलता है तो यहां भी धीमी पिच बनाने की उम्मीद है।
गावस्कर ने कहा, "दूसरा सेमीफ़ाइनल अभी हुआ नहीं है और वे अहमदाबाद में पिच बदलाव की बात कर रहे हैं।"
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी बाद में स्पष्ट किया कि सतह में बदलाव से पहले स्वतंत्र पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन को विश्वास में लिया गया था।
आईसीसी ने कहा, "अंत समय में पिच बदलाव आम है क्योंकि इस तरह का टूर्नामेंट लंबा होता है और पहले भी यह कई बार हो चुका है।"
"यह परिवर्तन हमारे मेज़बान के साथ मिलकर आयोजन स्थल क्यूरेटर की सिफ़ारिश पर किया गया था।"
आईसीसी ने कहा एटकिंसन हमारे स्वतंत्र पिच सलाहकार हैं और उन्हें बदलाव की जानकारी थी।
आईसीसी ने कहा, "आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार को बदलाव के बारे में बताया गया था और उनके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि पिच अच्छा नहीं खेलेगी।"
आईसीसी विश्व कप में खेल परिस्थितियों के मुताबिक मेज़बान एसोसिएशन पिच को चुनने और तैयार करने की ज़िम्मेदार है और ऐसी कोई ज़रूरत नहीं है कि नॉकआउट मैच ताज़ा पिचों पर ही खेले जाएं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिच एपिसोड के बारे में नहीं पढ़ा।
हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि सेमीफ़ाइनल ताज़ा पिच पर खेले जाने चाहिए।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.