मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

ऑरेंज कैप की सूची में नंबर तीन पर पहुंचे सूर्यकुमार

IPL 2025 में DC के ख़िलाफ़ 73 रनों की पारी खेलने के बाद सूर्या ने 13 पारियों में 583 रन बना लिए हैं

ESPNcricinfo स्टाफ़
22-May-2025 • 2 hrs ago
बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर प्लेऑफ़ में जगह बना ली। इस जीत के साथ IPL 2025 की ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में भी कुछ बदलाव हुए। आइए देखते हैं दोनों लीडरबोर्ड्स की ताज़ा स्थिति कैसी है।
सूर्यकुमार यादव ने DC के ख़िलाफ़ धीमी पिच पर 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और MI को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के साथ उन्होंने 13 पारियों में कुल 583 रन बना लिए और एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
बुधवार रात केएल राहुल भी एक्शन में थे, लेकिन वह सिर्फ़ 11 रन ही जोड़ सके। इसके बावजूद वह एक स्थान ऊपर बढ़ते हुए 12 मैचों में 504 रन के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए।
GT की ओपनिंग जोड़ी -- बी साई सुदर्शन और शुभमन गिल -- अभी भी क्रमश: 617 और 601 रनों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
MI के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने DC के ख़िलाफ़ 29 रन देकर एक विकेट लेकर जॉश हेज़लवुड (RCB) को पीछे छोड़ दिया और सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
इसके अलावा, GT के प्रसिद्ध कृष्णा 21 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने भी इतने ही विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट ज़्यादा होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर हैं।
यहां IPL 2025 के कुछ अन्य आंकड़े हैं, जो T20 खेल के अलग-अलग पहलुओं में बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाते हैं: