Features

आंकड़े: बिना कोई मैच गंवाए पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाला पहला देश बना भारत

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के साथ दो टी20 विश्व कप जीतने वाला तीसरा टीम बना भारत

मांजरेकर: हार्दिक, बुमराह और अर्शदीप भारत की ख़िताबी जीत के असली नायक हैं

मांजरेकर: हार्दिक, बुमराह और अर्शदीप भारत की ख़िताबी जीत के असली नायक हैं

टी20 विश्व कप 2024 फ़ाइनल में भारत की ख़िताबी जीत का सटीक विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथ

भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात रन से हराते हुए ख़िताब अपने नाम कर लिया है। दूसरी बार भारत को यह ख़िताब दिलाने में कई खिलाड़ियों के योगदान रहे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की बदौलत 176/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में साउथ अफ़्रीका ने हाइनरिक क्लासन (27 गेंद, 52 रन) के दम पर मैच को लगभग अपने मुट्ठी में कर ही लिया था। हालांकि, 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत होने पर भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया। आइए एक नज़र डालते हैं इस मैच में बने बड़े रिकॉर्ड्स पर।

Loading ...

1 - भारत पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए टी20 विश्व कप जीतने वाला पहला टीम बना है। भारत ने टूर्नामेंट में खेले सभी आठ मैच जीते और उनका ग्रुप चरण में कनाडा के ख़िलाफ़ मैच बारिश से धुल गया था।

8-1 - पुरुष टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों के बीच जीत-हार का अंतर। टॉस जीतने के बाद भी फ़ाइनल हारने वाली इकलौती टीम श्रीलंका है, जिन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2009 का फ़ाइनल गंवाया था।

यह केवल तीसरा मौक़ा है जब कोई टीम स्कोर का बचाव करते हुए फ़ाइनल जीती है। 2007 में भारत ने ही पाकिस्तान के ख़िलाफ़ और 2012 में वेस्टइंडीज़ ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।

2 - भारत टी20 विश्व कप दूसरी बार जीतने वाला तीसरा टीम बन चुका है। वेस्टइंडीज़ ने यह कारनामा सबसे पहले किया था और फिर इंग्लैंड ने भी इसे दोहराया था।

9 - खिलाड़ी दो टी20 विश्व कप फ़ाइनल जीत का हिस्सा रह चुके हैं - रोहित इस लिस्ट में शनिवार को शामिल हुए। डैरेन सैमी, मार्लन सैमुअल्स, क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, ड्वेन ब्रावो, सैमुअल बद्री, आंद्रे रसल और दिनेश रामदीन दो टी20 विश्व कप फ़ाइनल जीत का हिस्सा रह चुके हैं।

176/7 - यह पुरुष टी20 विश्व फ़ाइनल में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 173/2 इससे पहले सर्वोच्च स्कोर थे।

23 - गेंदों में हाइनरिक क्लासन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और यह पुरुष विश्व कप फ़ाइनल में लगाया गया सबसे तेज़ अर्धशतक है। इससे पहले 31 गेंदों में मिचेल मार्श ने 2021 टी20 विश्व कप फ़ाइनल में लगाया था।

16.95 - 16वें की शुरुआत होने पर साउथ अफ़्रीका को छह विकेट शेष रहते हुए केवल 16.95 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल करना था, जो 177 में से 30 रन थे। गेंद-दर-गेंद डाटा उपलब्ध रहने की स्थिति में यह पुरुष टी20आई में छह विकेट शेष रहने पर किसी टीम द्वारा हासिल नहीं किया जा सका लक्ष्य का दूसरा सबसे कम प्रतिशत है।

16 - प्लेयर ऑफ़ द मैच विराट कोहली टी20आई में हासिल कर चुके हैं, जो इस फ़ॉर्मेट में किसी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक है। कोहली के 16 में से आठ अवार्ड पुरुष टी20 विश्व कप में आए हैं, जबकि किसी अन्य ने पांच से अधिक नहीं हासिल किए हैं।

37 साल, 60 दिन - की उम्र में रोहित टी20 विश्व कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। वह इमरान ख़ान (39 साल, 172 दिन) के बाद ICC टूर्नामेंट का फ़ाइनल जीतने वाले दूसरे सबसे अधिक उम्र के कप्तान भी बने हैं।

8-0 - टी20 फ़ाइनल में रोहित का कप्तान के रूप में रिकॉर्ड। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ छह और भारत के साथ दो फ़ाइनल जीते हैं। केवल एमएस धोनी ने ही रोहित से अधिक टी20 फ़ाइनल जीते हैं। उन्होंने 15 में से नौ फ़ाइनल जीते हैं।

49 - जीत रोहित को भारत के कप्तान के तौर पर मिले। उन्होंने 62 मैचों में भारत की कप्तानी की और अब सर्वाधिक टी20आई जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं।

2 - खिलाड़ी कोहली को मिलाकर तीनों ICC टूर्नामेंट फ़ाइनल जीत का हिस्सा रह चुके हैं। धोनी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे और उन्होंने कप्तान के रूप में यह किया था।

Virat KohliAxar PatelHeinrich KlaasenIndiaSouth AfricaIndia vs South AfricaICC Men's T20 World Cup

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo