T20 विश्व कप के लिए डलीडे और वैन डर मर्व की नीदरलैंड्स दल में वापसी
निदामानुरु, प्रिंगल और विक्रमजीत को नहीं मिली टीम में जगह

2026 T20 विश्व कप में नीदरलैंड्स टीम की अगुवाई स्कॉट एडवर्ड्स करेंगे। पिछले साल अगस्त-सितम्बर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुई T20 सीरीज़ वाली टीम में से काफ़ी बदलाव किए गए हैं।
नीदरलैंड्स के बांग्लादेश दौरे से पहले T20 विश्व कप के यूरोप रीजन फ़ाइनल में खेलने वाले रुलॉफ़ वैन डर मर्व, बास डलीडे, माइकल लेविट और ज़ैक लायन-कैशे ने टीम में वापसी की है। नवंबर 2024 में अपना आख़िरी T20I खेलने वाले 34 वर्षीय कॉलिन ऐकरमैन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने विटालिटी ब्लास्ट में डरहम के लिए 14 मैचों में 304 रन बनाए थे। इसके अलावा काफ़ी समय बाद 34 वर्षीय टिम वैन डर गुगटन की भी वापसी हुई है। उन्होंने भी विटालिटी ब्लास्ट के 10 मैचों में 6 विकेट लिए थे।
2024 T20 विश्व कप में आख़िरी बार खेलने वाले लोगन वैन बीक की भी टीम में वापसी हुई। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के T20 टूर्नामेंट, सुपर स्मैश में वेलिंग्टन की तरफ़ से खेलते हुए सात मैचों में पांच विकेट लिए। एडवर्ड्स के साथ कीपिंग के दो और विकल्प - काइल क्लीन और नोआह क्रोएस को भी टीम में मौक़ा मिला है और इन दोनों ने अभी तक T20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला है।
त्तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल और विक्रमजीत सिंह ऐसे नाम हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इन तीनों के अलावा बांग्लादेश सीरीज़ में टीम में मौजूद रहे सेड्रिक डी लांगे, सिकंदर ज़ुल्फ़िक़ार, सेबस्टियन ब्राट, डेनियल डोराम, शरीज़ अहमद और रयान क्लीन को भी विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
रयान कुक टीम के हेड कोच हैं और उनके साथ रयान वैन निकर्क एवं हेनो कुन सहायक कोच रहेंगे।
T20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप ए में है, जहां 7 फ़रवरी को उनका सामना पाकिस्तान से कोलंबो, 10 फ़रवरी को नामीबिया से दिल्ली, 13 फ़रवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका से चेन्नई और 18 फ़रवरी को भारत से अहमदाबाद में होगा।
T20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स का दल
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान एवं विकेटकीपर), नोआह क्रोएस, मैक्स ओ'डाउड, साक़िब ज़ुल्फ़िक़ार, आर्यन दत्त, काइल क्लीन, पॉल वैन मीकरेन, फ्रेड क्लासेन, कॉलिन ऐकरमैन, बास डलीडे, माइकल लेविट, ज़ैक लायन-कैशे, लोगन वैन बीक, रुलॉफ़ वैन डर मर्व, टिम वैन डर गुगटन
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.