विमेंस प्रीमियर लीग की पहली नीलामी में 409 खिलाड़ी लेंगी हिस्सा
13 फ़रवरी को मुंबई में होगी नीलामी, अधिकतम 90 खिलाड़ी चुने जा सकेंगे

13 फ़रवरी को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की होने वाली पहली नीलामी में कुल 409 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पहले डब्ल्यूपीएल की नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम सूची में जगह मिली है। अब इसमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों को नीलामी के जरिए ख़रीदा जा सकता है।
गौरतलब है कि पांचों डब्ल्यूपीएल फ़्रैंचाइज़ी को न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को नीलामी के जरिये ख़रीदना है। इसके लिए प्रत्येक फ़्रैंचाइज़ी के पास कम से कम 12 करोड़ रूपये होगा। प्रत्येक दल में अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी रह सकती हैं। यह नीलामी 13 फ़रवरी को मुंबई में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
13 विदेशी और 11 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज़ 50 लाख रूपये रखा है, जिसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा, शेफ़ाली वर्मा, एलीस पेरी, सोफ़ी एकल्स्टन, सोफ़ी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन जैसे नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा 30 खिलाड़ियों का आधार मूल्य 40 लाख रूपये है।
डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण चार मार्च से 26 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें कुल 22 मैच होंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.