साउथ अफ़्रीका जैसी धुरंधर टीम को हराने वाले नीदरलैंड्स के नायकों से मिलें
नीदरलैंड्स के कई खिलाड़ियों ने उबर ईट्स की डिलीवरी की है, रियल एस्टेट और इलेक्ट्रीशियन के रूप में भी काम किया है

नीदरलैंड्स टीम के कई सदस्य पार्ट टाइम जॉब करते हैं। काउंटी क्रिकेट और घरेलू लीग में खेलने के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ना पड़ता है, क्योंकि उनके देश में खेले जाने वाले क्रिकेट के लिए उन्हें कुछ ख़ास मेहनताना नहीं मिलता है। ये उन खिलाड़ियों की कहानियां हैं, जिन्होंने धर्मशाला में साउथ अफ़्रीका की टीम को लोहे के चन चबाने पर मज़बूर कर दिया।
स्कॉट एडवर्ड्स, उम्र - 27
बनाम साउथ अफ़्रीका: 69 गेंदों में नाबाद 78 रन
ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े एडवर्ड्स पहले इलेक्ट्रिकल एप्रेंटिसशिप का जॉब करते थे। जब नीदरलैंड्स के तत्कालीन कोच रयान कैंपबेल ने एक बार उनसे पूछा कि क्या वह उनकी टीम में लिए खेलने में रुचि रखते हैं तो उन्होंने हामी भर दी। एडवर्ड्स नीदरलैंड्स की तरफ़ से खेलने के लिए योग्य थे क्योंकि उनकी दादी डच थीं। वह 2022 में टीम के कप्तान बने और उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ केंद्रीय अनुबंध है, लेकिन उन्हें अभी भी गर्मियों के दौरान ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग करना पड़ता है और क्लब क्रिकेट खेलना पड़ता है।
रुलॉफ़ वैन डर मर्व , उम्र - 38 साल
बनाम साउथ अफ़्रीका: 19 गेंदों में 29 रन और 2/34
जोहैनसबर्ग में जन्मे वैन डेर मर्व ने 2015 में नीदरलैंड्स की टीम को ज्वाइन करने से पहले साउथ अफ़्रीका के लिए कुल 26 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे। वह नीदरलैंड्स की तरफ़ से खेल सकते थे क्योंकि उनकी मां वहीं से हैं। वैन डेर मर्व ने आईपीएल में आरसीबी सहित विभिन्न लीगों में टी20 क्रिकेट खेला है। उनकी मुख्य प्रतिबद्धता समरसेट के लिए है और उनके साथ अपने अनुबंध के कारण वह विश्व कप क्वालीफ़ायर मैच नहीं खेल पाए थे।
पॉल वैन मीकेरेन, उम्र - 30 साल
बनाम साउथ अफ़्रीका: 2/40
कोविड-19 महामारी के दौरान वैन मीकेरेन काफ़ी कठिन समय से गुजर रहे थे। उन्हें नवंबर 2020 में नीदरलैंड्स के लिए टी20 विश्व कप खेलना चाहिए था, तब वह उबर ईट्स के लिए डिलिवरी ब्वॉय थे। नीदरलैंड्स के कुछ घरेलू खिलाड़ियों में से एक वैन मीकेरेन ने 2013 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। चूंकि नीदरलैंड्स के लिए खेलने में अधिक पैसा नहीं है, इसलिए उन्होंने ग्लॉस्टरशायर के लिए खेलने के लिए हस्ताक्षर किए और वह उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने क्वालीफ़ायर नहीं खेला। उन्हें हाल ही में ग्लॉस्टरशायर ने रिलीज़ कर दिया था, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। अब उनके लिए पूर्णकालिक पेशेवर क्रिकेटर बने रहना मुश्किल हो सकता है।
आर्यन दत्त, उम्र - 20 साल
बनाम साउथ अफ़्रीका: 9 गेंद में 23 रन
आर्यन के माता-पिता 30 साल से अधिक समय पहले भारत से नीदरलैंड्स चले गए थे। जब वह पांच साल के थे, तब से ही उनके पिता उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करने लगे। धीरे-धीरे वह एमएस धोनी को अपना आदर्श मानने लगे। उन्होंने 2016 और 2019 के बीच चंडीगढ़ में क्रिकेट प्रशिक्षण लिया और फिर 2021 में सिर्फ़ 17 साल की उम्र में नीदरलैंड्स के लिए पदार्पण किया। भले ही आर्यन एक ऑफ़ स्पिनर हैं लेकिन उनके तीन छक्कों से पता चलता है कि उन्होंने धोनी को देखकर कुछ चीजे़ तो ज़रूर सीखी हैं।
लोगन वैन बीक, उम्र - 27 साल
बनाम एसए: 3/60
क्राइस्टचर्च में जन्मे वैन बीक न्यूज़ीलैंड के लिए अंडर-19 स्तर पर क्रिकेट और बास्केटबॉल दोनों खेले चुके हैं। एक समय में वह टॉम लैथम, मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल के साथ एक ही घर में रहते थे। उनके पास एक डच पासपोर्ट था जैसा कि उनके पिता के पास था और उन्होंने 2014 में नीदरलैंड्स के लिए खेलने का फै़सला किया। उस वर्ष के अंत में उन्होंने टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नीदरलैंड्स के प्रसिद्ध उलटफेर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अभी भी न्यूज़ीलैंड के साथ-साथ इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उनके पास दो पार्ट टाइम नौकरियां हैं: नीदरलैंड्स में एक रियल-एस्टेट कार्यकारी के रूप में और न्यूज़ीलैंड में वह एक एचआर कंसल्टेंसी में काम करते हैं। क्वालीफ़ायर में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन नीदरलैंड्स के विश्व कप में जगह बनाने के मुख्य कारणों में से एक है।
बास डलीडे, उम्र - 23 साल
बनाम एसए: 2/36
उनके पिता टिम डलीडे ने नीदरलैंड्स के लिए तीन विश्व कप खेले: 1996, 2003 और 2007। एक ऐसा समय था जब डलीडे क्रिकेट को पूर्णकालिक पेशे के रूप में चुनने से काफ़ी घबरा रहे थे क्योंकि नीदरलैंड्स में इसमें ज्यादा पैसा नहीं है। हालांकि साउथ अफ़्रीका में कुछ समय बिताने के बाद, उन्होंने खु़द को इसमें झोंक दिया और क्वालीफ़ायर में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ अपने हरफनमौला प्रदर्शन से नीदरलैंड्स को विश्व कप में एंट्री दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। वह इंग्लैंड में डरहम और आईएलटी20 में एमआई अमीरात के लिए भी खेल चुके हैं।
डस्टिन सिलगार्डो ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.