फ़ैंटसी XI : फ़ॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या को बनाइए कप्तान
राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन अन्य प्रमुख खिलाड़ी

27 अप्रैल : गुजरात टाइटंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 40वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
सुरक्षित एकादश : निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, डेविड मिलर, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), एडन मारक्रम, राशिद ख़ान, टी नटराजन, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन
कप्तान : हार्दिक पंड्या
इन दोनों टीमों में अब तक सबसे अधिक फ़ैंटसी अंक हार्दिक पंड्या ने ही बनाया है। उनके नाम छह पारियों में 73.75 के औसत से 295 रन हैं। वह पूरे चार ओवर गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं तो उनके विकेट लेने की भी संभावना बढ़ जाती है। यह मैच वानखेड़े के मैदान पर है, जहां हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ़ से ख़ूब खेले हैं।
उपकप्तान : राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी हैदराबाद की तरफ़ से अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस सीज़न 53 के औसत और 175.20 के औसत से 212 रन बनाए हैं। तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ तो वह और भी खतरनाक हो जाते हैं और सिर्फ़ दो बार आउट हुए 181.81 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।
ज़रूर चुनें
टी नटराजन : बाएं हाथ का यह तेज़ गेंदबाज़ हर मैच में विकेट ले रहा है। उनके नाम सात मैचों में 15 विकेट हैं। डेथ के साथ वह पावरप्ले में भी प्रभावी हैं और 6.83 के स्ट्राइक रेट से छह विकेट लिए हैं।
डेविड मिलर : साउथ अफ़्रीका के इस फ़िनिशर ने इस सीज़न में अपने पुराने फ़ॉर्म को दिखाया है। सात पारियों में 73.33 के औसत और 157.14 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 220 रन हैं।
ज़रा हट के
लॉकी फ़र्ग्युसन: इस कीवी तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न में जबरदस्त तेज़ी दिखाई है और उन्होंने सात मैचों में 8.32 की इकॉनोमी से नौ विकेट लिए हैं। पावरप्ले के दौरान तो वह और भी ख़तरनाक हो जाते हैं। नौ में से छह विकेट उन्होंने पावरप्ले में ही लिए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : निकोलस पूरन, डेविड मिलर (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, राहुल तेवतिया, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, यश दयाल, मार्को यानसन
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.