Fantasy

फ़ैंटसी XI: सितारों से भरी टीम में मैक्सवेल के हरफ़नमौला खेल पर जताएं भरोसा

शमी, कार्तिक और पाटीदार की अच्छी फ़ॉर्म टीम चयन के लिए आसान

मौक़ा मिलने पर मैक्सवेल ने गेंदबाज़ी में भी जादू बिखेरा है  BCCI

19 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस, 67वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम

Loading ...

सुरक्षित एकादश: दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, रजत पाटीदार, शुभमन गिल, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी (उपकप्तान), हर्षल पटेल, राशिद ख़ान, वनिंदु हसरंगा

कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल इस सीज़न अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 30 या उससे अधिक के कई स्कोर बना चुके हैं। हालांकि उनसे टीम को अब भी एक वैसी पारी की दरकार है, जिससे वह मैच का रूख़ पलट दें। मैक्सवेल ने इस सीज़न में 228 रन बनाने के साथ-साथ ही पांच विकेट लिए हैं। फ़ील्डिंग में भी वह शानदार रहे हैं और उनके नाम चार कैच व दो रन आउट है।

उप-कप्तान: मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी का वानखेड़े स्टेडियम के साथ प्रेम संबंध इस सीज़न में भी जारी है। उन्होंने यहां तीन मैचों में नौ के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने यहां नौ टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। बेंगलुरु के ख़िलाफ़ भी उनका रिकॉर्ड शानदार है और उन्होंने 2019 के बाद से इस टीम के ख़िलाफ़ सात मैचों में दस विकेट लिए हैं।

ज़रूर चुनें

दिनेश कार्तिक: यह इन-फ़ॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज़ इस सीज़न में सर्वश्रेष्ठ फ़िनिशरों में से एक रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 192.56 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए। वानखेड़े स्टेडियम में उनके अंतिम पांच स्कोर 30*(8), 66*(34), 44*(23), 25(24) और 40(24) के हैं।

वनिंदु हसरंगा: 13 मैचों में 23 विकेट लेकर हसरंगा इस साल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। पिछली बार जब वह वानखेड़े पर खेले थे, तो उन्होंने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 4-1-18-5 के आंकड़े पेश किए थे।

ज़रा हट के

राहुल तेवतिया: वानखेड़े स्टेडियम में तेवतिया ने 11 टी20 पारियों में 55.20 के औसत और 158.62 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। इस सीज़न में उनके प्रमुख दो स्कोर 40*(21) और 40*(24) के हैं।

रजत पाटीदार: मध्य प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी ने इस साल बेंगलुरु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैचों में 32.60 के औसत और 133.60 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। गुजरात के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए थे।

यह एकादश होगा बड़ा दांव: दिनेश कार्तिक (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, फ़ाफ़ डुप्लेसी, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), राशिद ख़ान, मोहम्मद शमी, यश दयाल

Gujarat TitansRoyal Challengers BengaluruIndiaGT vs RCBIndian Premier League