News

शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में जायसवाल की एंट्री, एटकिंसन शीर्ष 10 गेंदबाज़ों में पहुंचे

ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ नौ विकेट लेकर मैट हेनरी तीन स्‍थान चढ़कर चौथे स्‍थान पर पहुंचे

Yashasvi Jaiswal ने रैंकिंग में की चढ़ाई  Getty Images

भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ICC टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। जायसवाल ने ओवल में पांचवें टेस्ट में 118 रन बनाए, जो इस सीरीज़ का उनका दूसरा शतक है। पूरी सीरीज़ की बात करें तो उन्‍होंने 41.10 की औसत से 411 रन बनाए। इस तरह वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर जो रूट, हैरी ब्रूक, केन विलियमसन और स्टीवन स्मिथ के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

Loading ...

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पांचवें टेस्ट के बाद क्रमशः 674 और 368 अंक हासिल कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की। सिराज 12 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा 25 पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गए। ये दोनों गेंदबाज़ों की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग भी है।

गस एटकिंसन और जॉश टंग ने भी ओवल में आठ विकेट साझा करके अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। एटकिंसन की इस बढ़त ने उन्हें मिचेल स्‍टार्क के साथ संयुक्‍त रूप से 10वें स्‍थान पर जगह बनाने में मदद की, जबकि टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए।

ज़िम्बाब्वे में चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से, डेरिल मिचेल बल्लेबाज़ों की सूची में चार स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि उनके साथी मैट हेनरी गेंदबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए। हेनरी पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड की नौ विकेट की जीत में 39 रन देकर 6 और 51 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

Yashasvi JaiswalMohammed SirajPrasidh KrishnaGus AtkinsonJosh TongueDaryl MitchellMatt HenryIndiaNew ZealandZimbabwe vs New ZealandEngland vs IndiaNew Zealand tour of ZimbabweIndia tour of England