मैच (25)
ENG vs IND (1)
ZIM vs SA (1)
WI vs AUS (1)
TNPL (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (3)
MLC (4)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
SL vs BAN (1)
परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), कोलंबो (RPS), July 20, 2021, भारत का श्रीलंका दौरा
(49.1/50 ov, T:276) 277/7

भारत की 3 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
69* (82) & 2/53
deepak-chahar
प्रीव्यू

सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

इस साल खेले गए 9 वनडे मैचों में श्रींलंका ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है

बड़ी तस्वीर

भारतीय टीम द्वारा पहले वनडे मैच में श्रीलंका को रौंदने के 48 घंटे से भी कम समय के बाद, दोनों टीमें फिर एक बार मैदान पर एक दूसरे के सामने होंगी। यदि आप श्रीलंका के प्रशंसक हैं तो एक बार के लिए सतर्क हो जाइए क्योंकि मेज़बान टीम के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होने वाला है।
कई मायनों में हम पहले मैच से कुछ नई बात सीख नहीं पाए हैं। यह पहले से ही ज्ञात था कि श्रीलंकाई टीम में विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ों की कमी है।अविष्का फ़र्नांडो और भानुका राजापक्षा ने आकर्षक शॉट्स लगाए, लेकिन श्रीलंका की पारी को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने में वो विफल रहे। आठवें नंबर पर चमिका करुणारत्ना की 35 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
वनडे क्रिकेट के दिग्गज शिखर धवन का यह फ़ॉर्म कोई आश्चर्य वाली बात नहीं थी। पहले मैच में ही कप्तानी पारी खेलने वाले धवन ने अपने पारी का अंत मैच में सबसे ज़्यादा स्कोर बना कर किया। अगर शिखर धवन को छोड़ दें, तो भारतीय टीम में अनुभव की काफी कमी है। इसके बावजूद पृथ्वी शॉ और इशान किशन ने जिस तरीके की पारी खेली, वो अदभुत थी। यह तय है कि शॉ, किशन और सूर्यकुमार यादव के फ़ॉर्म ने दुनिया भर के खिलाड़ियों के दिल की धड़कने तेज़ कर दी होंगी।
अगर श्रीलंका मंगलवार को भारत के सामने सीरीज़ में बराबरी करना चाहता है तो कई ऐसी चीजें हैं जिस पर उनको काम करने की ज़रूरत है। स्पिनरों के ख़िलाफ़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ स्ट्राइक रोटेट करने में अक्षम थे, जिसके कारण बीच के ओवरों में रन नहीं बने। यही नहीं, श्रीलंका की फ़ील्डिंग खराब थी और तो और इसुरु उदान का फ़ॉर्म अभी अपने उच्चतम स्तर पर नहीं है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम एक और तेज़ गेंदबाज़ की खोज करेगी जो शुरुआती ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी कर सके।

हालिया फ़ॉर्म

श्रीलंका - L L L W L (पूरे हुए मैच, हालिया मैच सबसे पहले)
भारत - W W L W W

इन पर होगी नज़र

जब कलाई के दोनों स्पिनर युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव विकेट की तलाश में गए थे तब क्रुणाल पंड्या ने बीच के ओवरों में काफी कम रन खर्च किए। उन्होंने 10 ओवर में केवल 26 रन दिए। चार वनडे मैचों में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन था। मार्च में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने उनके ख़िलाफ़ काफी आक्रमक रवैया अपनाया था। उस सीरीज़ के वनडे मैचों में क्रुणाल ने बल्ले से अपनी पावर हिटिंग की काबिलियत का परिचय दिया था। अगर वह भारत के स्पिन आक्रमण में भी स्थिरता ला सकते हैं तो आगे आने वाले मैचों में चयनकर्ताओं के सामने वो एक मज़बूत दावा पेश करेंगे।
दुश्मांता चमीरा को रविवार को कोई विकेट नहीं मिला। फिर भी, उन्होंने अपनी गति से भारत के कई बल्लेबाज़ों को असहज ज़रूर किया था। जब किशन बाकी सभी गेंदबाज़ों को लपेट रहे थे, चमीरा एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ थे जिन्होंने उनकी कड़ी परीक्षा ली। चमीरा ने बहुत अच्छी शॉर्ट पिच गेंदे डाली। इंग्लैंड के हालिया दौरे में चमीरा श्रीलंका के कुछ सकारात्मक खिलाड़ियों में से एक थे। अपने शुरुआती करियर में चोटों से परेशान रहने के बाद चमीरा लय में आते हुए दिख रहे हैं।

पिच का हाल

इस मैच में भी स्पिन गेंदबाज़ों के लिए पिच में काफी मदद रहेगी। बल्लेबाज़ी के दृष्टिकोण से भी यह पिच बढ़िया हो सकती है। वैसे तो साल के इस समय श्रीलंका में कभी-कभी बारिश होती है लेकिन मंगलवार को मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है।

टीम समाचार

भुवनेश्वर कुमार पहले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे। खास कर के अंतिम ओवरों में उन्होंने काफी रन लुटाए। रविवार को भारत नवदीप सैनी को टीम में ला सकता है।
भारत (संभावित): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल
टीम में उदान के सिलेक्शन पर फिर से विचार करेगा श्रीलंका का खेमा। उनकी जगह लहिरू कुमारा या कसुन रजिता को मिल सकता है मौका।
श्रीलंका (संभावित): अविष्का फ़र्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असलंका, दसून शनका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, कसुन रजिता

आंकड़े क्या कहते हैं

- धवन 6000 वनडे रन बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए हैं। 140 पारियों में उन्होंने इस आंकड़े को पार किया है
- श्रीलंका ने इस साल अपने नौ वनडे मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है
- किशन ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पर भी अर्धशतक लगाया था। रासी वान दर दुसें के बाद ऐसा करने वाले वे विश्व के दूसरे खिलाड़ी है।

एंड्रयू फिडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हेिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग