69* श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए दीपक चाहर ने 69* रन बनाए। 2019 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ विश्व कप सेमीफ़ाइनल में रवींद्र जाडेजा ने 77 रन बनाए थे, जो नंबर 8 या उससे नीचे आने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों का सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर है। दीपक चाहर अब इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
9* एकदिवसीय मैचों में भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगातार 9वीं सीरीज़ जीत दर्ज की। केवल पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे (11*) और भारत ने वेस्टइंडीज़ (10*) के ख़िलाफ़ इससे अधिक लगातार एकदिवसीय श्रृंखला जीती है।
84 चाहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच 84 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जो अब एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ ही एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने 100* रन जोड़े थे।
2 एकदिवसीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट गिर जाने और 160 या उससे अधिक रन की जरूरत होने पर भारत की यह दूसरी ही जीत है। मंगलवार को हार्दिक पंड्या का विकेट गिरने के बाद भारत अपने लक्ष्य से 160 रन दूर था। भारत को 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 180 रन की जरूरत थी, जब उसके पांच विकेट गिर गए थे। वहीं
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 2005 के एक मैच में भारतीय टीम को 160 रन की जरूरत थी, जब आधी टीम पवेलियन में थी।
93 भारत का श्रीलंका पर यह 93वीं एकदिवसीय जीत है, जो कि इस प्रारूप में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 92 एकदिवसीय मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ 92 मैच जीते हैं।
276 श्रीलंका में एकदिवसीय मैचों में भारत का
दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य है। इससे पहले उन्होंने 2012 में मेजबान टीम के ख़िलाफ़ कोलंबो में 287 रनों का पीछा किया था। डे-नाइट मैचों में यह
तीसरा सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं