आईपीएल 2021 : केकेआर में पैट कमिंस की जगह लेंगे टिम साउदी
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी से आईपीएल के यूएई चरण के लिए करार किया है। वह ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की जगह लेंगे, जिन्होंने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था।
आईपीएल 2020 की नीलामी में केकेआर ने पैट कमिंस को 15.5 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर ख़रीदा था। आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने सभी सात मैच खेले थे और 9 विकेट लेने के साथ-साथ 93 रन भी बनाए थे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ख़िलाफ़ नाबाद 66 रनों की पारी भी शामिल है।
83 मैचों में 99 विकेट लेकर साउदी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। केकेआर में उनके साथी खिलाड़ी लॉकी फ़र्ग्यूसन भी शामिल हैं, जो कि पिछले सप्ताह कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे। हालांकि आईपीएल से पहले उनके भी पूरी तरह से फ़िट होने की पूरी संभावना है।
साउदी इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रह चुके हैं।