दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुक़ाबले के साथ यूएई में होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आग़ाज़
		
बड़ी तस्वीर
एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वापसी हो रही है, और वह भी उस समय जब शायद पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को इसकी ज़रूरत थी। ख़ास तौर से तब जब हमने मैनचेस्टर टेस्ट भी स्थगित होते देखा और फिर रावलपिंडी में जिस तरह न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया, उसके बाद आईपीएल एक टॉनिक की तरह काम करेगा।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक धांसू भिड़ंत के साथ दूसरे चरण का आग़ाज़ होगा। यानी आधुनिक दौर के क्रिकेट फ़ैंस के लिए रोहित vs धोनी देखना एक सुखद अहसास से कम नहीं। मैदान पर हो रही गतिविधियां इस समय आपको भले ही उत्साहित करें या न करें लेकिन मुंबई और चेन्नई जब आमने-सामने होते हैं तो रोमांच की इंतेहा नहीं होती।
टीम के अंदर की ख़बर
चेन्नई को अपने विदेशी स्टार सैम करन के बिना इस मैच में उतरना पड़ सकता है। सैम करन 15 सितंबर को ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आए हैं और उन्होंने अभी अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा नहीं किया है। जबकि अच्छी ख़बर ये है कि फ़ाफ़ डुप्लेसी अपनी जांघ की चोट से उबर गए हैं और उन्होंने टीम के साथ पहले दिन अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया। फ़ाफ़ चयन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं, इससे पहले उन्हें जांघ में चोट थी जिसकी वजह से वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नॉकआउट मुक़ाबलों में अपनी टीम सेंट लूसिया की प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
हालांकि ये भी अब तक साफ़ नहीं है कि चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो गेंदबाज़ी कर पाएंगे या नहीं। उन्हें भी सीपीएल के दूसरे हाफ़ में जांघ में चोट आ गई थी और इस वजह से ब्रावो ने सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स के आख़िरी पांच मुक़ाबलों में गेंदबाज़ी नहीं की थी।
संभावित प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स: 1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 फ़ाफ़ डुप्लेसी/मोईन अली, 3 सुरेश रैना, 4 अंबाती रायुडू, 5 रवींद्र जाडेजा, 6 ड्वेन ब्रावो, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 शार्दुल ठाकुर, 9 दीपक चाहर, 10 इमरान ताहिर, 11 लुंगी एनगिडी/जॉश हेज़लवुड
मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 इशान किशन, 5 कायरन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 नेथन कुल्टर-नाइल/ऐडम मिल्न, 9. जयंत यादव/राहुल चाहर, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 जसप्रीत बुमराह
रणनीति
मुंबई अक्सर अपनी टीम में ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव को रखते हैं जब उनके सामने ऐसी टीम खेल रही हो जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ज़्यादा हों, और हो सकता है कि चेन्नई के ख़िलाफ़ जयंत अंतिम एकादश का हिस्सा हो जाएं। क्योंकि चेन्नई में मोईन अली, सुरेश रैना और रवींद्र जाडेजा मौजूद होंगे। हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ लेग स्पिनर राहुल चाहर का प्रदर्शन भी इस सीज़न बेहतरीन रहा है। राहुल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 14.50 की औसत से छ: विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 6.60 का ही रहा है।
आंकड़ों के झरोखे से
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।