वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए मुंबई ने सेमीफ़ाइनल में किया प्रवेश

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़

सुवेद पारकर ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे © ESPNcricinfo Ltd

मुंबई 647-8 पारी घोषित (पारकर 252, सरफ़राज़ 153, दीपक 3-89) और 261-3 (जायसवाल 103, पृथ्वी 72) ने उत्तराखंड 114 (कमल 40, मुलानी 5-39) और 69 (खुराना 25*, कुलकर्णी 3-11, कोटियन 3-13, मुलानी 3-15) को 725 रन से हराया

मुंबई ने रणजी ट्रॉफ़ी 2021-22 के क्वार्टरफ़ाइनल में उत्तराखंड को 725 रनों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के 685 रनों जीत के आंकड़े (पिछला रिकॉर्ड) को पीछे छोड़ दिया है। साल उन्होंने 1929-30 में शेफ़ील्ड शील्ड में क्वींसलैंड को इस अंतर से हराया था।

मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 261 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद चौथे दिन सुबह उत्तराखंड ने अपने सभी दस विकेट खो दिए। दूसरी पारी में भी मुंबई के गेंदबाज़ों ने उत्तराखंड को 28 ओवर में 69 रन पर ढेर कर दिया गया। धवल कुलकर्णी, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। हालांकि इस जीत की कहानी मुंबई के बल्लेबाज़ों ने पहले ही लिख दिया था। जब सुवेद पारकर और सरफराज खान क्रमश: 252 और 153 रनों की पारी खेली थी।

पारकर के द्वारा बनाए गए 252 रन किसी भी मुंबई के बल्लेबाज़ के द्वारा अपने डेब्यू मैच में दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इससे पहले मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने अपने डेब्यू मैच में 260 रनों की पारी खेली थी। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 647 रन बना कर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद मुंबई के गेंदबाज़ की धार के सामने उत्तराखंड के बल्लेबाज़ सिर्फ़ 114 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में मुलानी ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए थे। मुलानी ने इस रणजी सीज़न में कमाल की गेंदबाज़ी की है। उन्होंने इस सीज़न में अब तक कुल 37 विकेट ले लिया है।

मुंबई ने उत्तराखंड को पहली पारी में जल्दी ऑलआउट करने के बाद 533 रनों की लीड ले ली थी। इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी। यह पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल के लिए बढ़िया मौक़ा था कि वह क्रीज़ पर आकर कुछ रन बटोरे। पृथ्वी ने 80 गेंदों में 72 रन बनाया और यशस्वी ने 103 रनों की पारी खेली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था।

पहले दिन उत्तराखंड के गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए, 64 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ को आउट कर दिया था। हालांकि इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज़ों ने उत्तराखंड को मैच में वापस नहीं आने दिया और जीत दर्ज कर ली। अब सेमीफ़ाइनल में मुंबई का मुक़ाबला उत्तर प्रदेश से है।

Comments