पाकिस्तान की एशिया कप दल में शामिल हुए मोहम्मद हसनैन

पाकिस्तान की एशिया कप दल में शामिल हुए मोहम्मद हसनैन

ESPNcricinfo स्टाफ़

हसनैन ने 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 17 विकेट लिए हैं © Cricket Australia via Getty Images

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन को चोटिल शाहीन शाह अफ़रीदी की जगह पाकिस्तानी एशिया कप दल में जगह दी गई है। हसनैन के नाम 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 17 विकेट हैं।

वह फ़िलहाल द हंड्रेड में ओवल इंविंसिबल्स की तरफ़ से खेल रहे हैं। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और वेस्टइंडीज़ के कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक भी है।

इस साल फ़रवरी में उनकी गेंदबाज़ी ऐक्शन पर संदेह के कारण उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद हसनैन ने अपने ऐक्शन में सुधार किया और आईसीसी से क्लीन चिट लेने के बाद फिर से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। हालांकि हाल ही में एक द हंड्रेड मैच के दौरान मार्कस स्टॉयनिस ने उनकी गेंदबाज़ी ऐक्शन पर फिर से आपत्ति जताई है।

पाकिस्तान को एशिया कप में पहला मुक़ाबला 28 अगस्त को भारत के ख़िलाफ़ खेलना है

Comments