पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच बनने को तैयार हैं बेलिस
अनिल कुंबले का साथ छोड़ने के बाद पंजाब किंग्स ट्रेवर बेलिस को अपना प्रमुख कोच नियुक्त करने को तैयार है। कुंबले के नेतृत्व में पंजाब लगातार तीन सीज़न में प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक गई थी।
बेलिस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तथा आईपीएल का अनुभव अपने साथ लेकर आते हैं। 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने के अलावा वह 2012 और 2014 में आईपीएल विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के प्रमुख कोच थे। 2020 और 2021 सीज़न में बेलिस सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख कोच थे।
पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "टीम ने ट्रेवर के साथ जाने का फ़ैसला किया है जो सर्वश्रेष्ठ (कोचों) में से एक हैं। प्रबंधन को उम्मीद है कि टीम उनके नेतृत्व में ख़िताब जीतेगी।"
बेलिस इस समय द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट पुरुष टीम के प्रमुख कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
पहसे संस्करण से आईपीएल का हिस्सा रहने के बावजूद पंजाब टीम ने केवल दो बार प्लेऑफ़ में प्रवेश किया है। 2008 में टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी और उसके बाद 2014 में फ़ाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले चार सीज़न में टीम निरंतरता के साथ छठे स्थान पर रही है।
टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने कुंबले का साथ छोड़ने का निर्णय लिया था।
कुंबले 2020 में पंजाब के साथ जुड़े थे। उस समय वह पिछले पांच सीज़न में पंजाब के पांचवें अलग कोच थे। संजय बांगर (2014-16), वीरेंद्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉज (2018) और माइक हेसन (2019 में) यह ज़िम्मेदारी संभाल चुके थे।
2020 में वह आईपीएल में इकलौते भारतीय प्रमुख कोच थे। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मेंटॉर की भूमिका भी निभा चुके हैं। 2016 में उन्होंने भारतीय टीम के प्रमुख कौच के तौर पर भी काम किया था।
कुंबले के कार्यकाल में पंजाब ने तीन सीज़न में 19 मैच जीते जबकि 23 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल 2020 से किसी भी टीम के लिए दूसरा सबसे ख़राब जीत-हार का अनुपात है।