पुजारा : रिज़वान के ख़िलाफ़ लेंथ में बदलाव करना होगा और चौथे स्टंप के पास गेंदबाज़ी करनी चाहिए
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान एशिया कप 2022 में प्रचूर फ़ॉर्म में हैं। रिज़वान ने अब तक तीन पारियों में 96 की औसत से 192 रन बनाए हैं और वह फ़िलहाल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के कार्यक्रम टाईम आउट हिंदी में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा ने रिज़वान की इसी क़ामयाबी पर बात की।
पुजारा की बात से इत्तेफ़ाक रखते हुए उथप्पा ने भी माना कि ऐसा करने से उनके पिकअप और पुल शॉट को रोका जा सकता है, जो उनकी ताक़त है।
भारत के ख़िलाफ़ भी सुपर 4 के मैच में रिज़वान ने 71 रन की शानदार पारी खेलते हुए जीत की नींव तैयार की थी। साथ ही साथ लीग चरण के मुक़ाबले में भी उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 43 रन बनाए थे। जबकि हॉन्ग कॉन्ग के विरुद्ध भी 78 रन की नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी।
पाकिस्तान का सुपर 4 में अगला मुक़ाबला बुधवार को शारजाह में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ है।
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं।@imsyedhussain