न्यूज़ीलैंड को पछाड़कर नंबर वन वनडे टीम बनी इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दूसरी हार के बाद न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। अब इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर है, जिसे मई 2021 में पछाड़ कर न्यूज़ीलैंड की टीम नंबर एक बनी थी। इंग्लैंड के पास अब 119 जबकि न्यूज़ीलैंड के पास 117 अंक हैं।
अभी भी न्यूज़ीलैंड के पास 119 रेटिंग अंक प्राप्त करने का मौक़ा है, लेकिन उन्हें इसके लिए अंतिम वनडे मैच जीतना होगा। हालांकि वह फिर भी नंबर दो स्थान पर ही रहेगी। भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में क्रमशः नंबर तीन, चार और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले सात में से छह वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, लेकिन उन्हें लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे में तो टीम सिर्फ़ 82 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को अब अगला वनडे सीरीज़ टी20 विश्व कप के बाद खेलना है।