आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : शीर्ष तीन स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का क़ब्ज़ा

ESPNcricinfo स्टाफ़

स्मिथ और हेड रैंकिंग में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं © AFP/Getty Images

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग के पहले तीन स्थानों पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया है। डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में शतक बनाने वाले ट्रैविस हेड तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं, वहीं मार्नस लाबुशेन पहले और स्टीवन स्मिथ दूसरे स्थान पर पहले की ही तरह बने हुए हैं। इससे पहले ऐसा दिसंबर 1984 में हुआ था, जब वेस्टइंडीज़ के गॉर्डन ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड और लारी गोम्स ने शीर्ष तीन बल्लेबाज़ी रैकिंग पर अपनी जगह बनाई थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऐलेक्स कैरी ने फ़ाइनल में 48 और 66 का स्कोर बनाया था, वह 11 स्थान का फ़ायदा लेते हुए बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 36वें स्थान पर आ गए हैं। भारत के लिए ऋषभ पंत 10वें, रोहित शर्मा 12वें और विराट कोहली 13वें स्थान पर हैं। ऑफ़ स्पिनर नेथन लायन ने मैच में पांच विकेट लिए थे और वह दो स्थान चढ़कर इंग्लैंड के ऑली रॉबिंसन के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए हैं। वहीं सबको प्रभावित करने वाले स्कॉट बोलंड पांच स्थान ऊपर आकर 36वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फ़ाइनल में पांच विकेट लेने वाले भारत के मोहम्मद सिराज 40वें स्थान पर हैं।

फ़ाइनल में जगह बनाने से चूकने वाले आर अश्विन नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स की सूची में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और रवींद्र जाडेजा पहले व अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अक्षर पटेल चौथे, मिचेल स्टार्क आठवें और पैट कमिंस ऑलराउंडर्स सूची में दसवें स्थान पर हैं।

Comments