आख़‍िरी दो वनडे में बांग्‍लादेश की कप्‍तानी करेंगे लिटन दास

अभी तक इस सीरीज़ में उप कप्‍तान थे लिटन दास © BCB

अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ पहले वनडे के बाद गुरुवार को अचानक संन्‍यास लेने वाले तमीम इक़बाल की जगह अगले दो वनडे के लिए लिटन दास को अफ़ग़ानिस्‍तान की कप्‍तानी सौंपी गई है।

लिटन इससे पहले स्‍टैंड इन कप्‍तान के तौर पर ही बांग्‍लादेश की वनडे टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं। वह अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उप कप्‍तान थे। ऐसे में उनको ही बची हुई सीरीज़ के लिए कप्‍तान बनना माना जा रहा था और शाकिब अल हसन के टेस्‍ट और टी20 टीम के अलावा आगे वनडे टीम का भी कप्‍तान बनने की उम्‍मीद है।

दिसंबर 2022 में लिटन कप्‍तान बने थे, जब भारत के बांग्‍लादेश दौरे के दौरान तमीम चोट की वजह से बाहर हो गए थे और उन्‍होंने टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी। वहीं अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ एकमात्र टेस्‍ट में भी वह पहली बार कप्‍तान बने थे और टीम को जीत दिलाई थी। जून में उस समय शाकिब उंगली की चाेट की वजह से बाहर थे। लिटन ने एक टी20 में भी नेतृत्व किया है, जिसमें अप्रैल 2021 में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड को भारी हार मिली थी।

गुरुवार को अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ पहले वनडे के अगले दिन तमीम ने उस समय संन्‍यास लिया जब भारत में होने वाले वनडे विश्‍व कप में तीन महीने का ही समय बचा था।

अफ़ग़ानिस्‍तान ने वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना रखी है। उन्‍होंने बारिश से प्रभावित पहला वनडे 17 रन से जीता था। दूसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Comments