शाकिब होंगे एशिया कप और विश्व कप में बांग्लादेश कप्तान
बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को अपने वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वह एशिया कप और वनडे विश्व कप, दोनों टूर्नामेंट में अगुवाई करेंगे। शाकिब इस पद पर तमीम इक़बाल की जगह लेंगे, जिन्होंने पीठ में चोट लगने से एशिया कप से बाहर होने पर कप्तानी से भी इस्तीफ़ा दे दिया था।
शाकिब एक नाज़ुक़ समय में यह ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन के तुरंत बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड की मेज़बानी करनी होगी और फिर 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारत जाना होगा। शाकिब अब हर प्रारूप में बांग्लादेश के कप्तान हैं। पिछले साल उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों प्रारूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया था।
शाकिब 2009 और 2011 के बीच 49 मैचों में वनडे कप्तान रहे थे, जिनमें बांग्लादेश ने 23 मैच जीता। शाकिब उस दौरान कई बार मशरफ़े मोर्तज़ा की जगह पर अस्थायी रूप में कप्तान बने। इसके बाद उन्होंने मशरफ़े की जगह पर तीन और वनडे मैचों में भी कप्तानी की। कुल मिलाकर उनके पास 19 टेस्ट, 39 टी20आई और 52 वनडे मैचों में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने 2017 के बाद किसी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में कप्तानी नहीं की।
विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी जैसे अहम विभाग में बदलाव की वजह रही तमीम के अपने फ़िटनेस पर लगे सवालिया निशान के चलते इस पद से हटने का फ़ैसला। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से तो वह बाहर हैं ही, लेकिन तमीम को 21 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ और फिर विश्व कप तक फ़िट होने की पूरी उम्मीद है।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84